Rajasthan
राजस्थान की शान शहीद मेजर विकास भांभू, जानें उनके साहस, सेवा और समर्पण की कहानी – हिंदी

शहीद मेजर विकास भांभू, जिन्होंने अपनी जान देकर बचाई कई जिंदगियां
भारत के योद्धा: हुनुमानगढ़ के रामपुरा गांव के मेजर विकास भांभू भारतीय सेना के अद्वितीय योद्धा थे. बचपन से ही सेना में शामिल होने का सपना था और NDA के माध्यम से उन्होंने इसे पूरा किया. 14 वर्षों की सेवा में उन्होंने हर चुनौती को साहस और कर्तव्यनिष्ठा से निभाया. 21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान उन्होंने नागरिकों की जान बचाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उनकी वीरता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.
homevideos
शहीद मेजर विकास भांभू, जिन्होंने अपनी जान देकर बचाई कई जिंदगियां




