Marudhar Express Delay | Train Timing Update | 35 Days Delay | Jodhpur Railway News

Last Updated:October 13, 2025, 05:09 IST
Jodhpur Railway News: मरुधर एक्सप्रेस अगले 35 दिनों तक निर्धारित समय से तीन घंटे लेट चलेगी. रेलवे प्रशासन ने यह जानकारी यात्रियों को दी है और समय सारणी में बदलाव का कारण भी बताया. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सफर की योजना इस बदलाव के अनुसार बनाएं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: मरुधर एक्सप्रेस अगले माह से 35 दिनों तक जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-2 का निर्माण कार्य प्रगति पर रहने के कारण अगले माह 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक 34 दिनों तक ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे अनेक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.
उन्होंने बताया कि इसी मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन 14854/14864/14866, और ट्रेन 14853/14863/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस आवागमन में 35 ट्रिप तक प्रारंभिक स्टेशन से रिशेड्यूएल रहेगी.
-ट्रेन 14854/14864/14866,जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक (35 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
-ट्रेन 14853/14863/14865,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक (35 ट्रिप) वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित समय सायं 4.25 बजे से 4 घंटे 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
यात्रियों से अलर्ट रहने का आग्रहसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने मरुधर एक्सप्रेस के यात्रियों को किसी भी तरह की सुविधा से बचने हेतु अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल मदद 139 अथवा अधिकृत मोबाइल एप से अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है. इस अवधि में ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नही किया जाएगा.
जयपुर स्टेशन होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैसरेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक अवधि के दौरान ट्रेनों की समय सारणी में किए गए परिवर्तन अस्थायी होंगे और कार्य पूरा होते ही ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर बहाल कर दी जाएंगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर अतिरिक्त घोषणाएं, डिस्प्ले बोर्ड और कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ाई है, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो. अधिकारियों ने कहा कि पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद जयपुर स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 05:09 IST
homebusiness
जल्दबाजी न करें…मरुधर एक्सप्रेस का बदला शेड्यूल, जानें कितने दिन चलेगी लेट