Rajasthan
Maruti Jimmy: jimmy in place of gypsy for taking tourists on safari | जंगल में मंगल करेगी ‘जिम्मी’, होगा पूरा पैसा वसूल, आराम के साथ देगी पूरा मजा

जयपुरPublished: Jul 27, 2023 07:33:14 pm
रणथम्भौर सहित देश भर के टाइगर रिजर्व में जाने वाले पर्यटकों को कराएंगी भ्रमण, नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से कवायद शुरू
जयपुर। रणथम्भौर सहित देश भर के टाइगर रिजर्व में जाने वाले पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले पर्यटन वाहनों में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस सम्बंध में नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। दरअसल, जिप्सी का उत्पादन बंद होने के बाद वन विभाग व एनटीसीए की ओर से टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सफारी कराने के लिए जिप्सी के स्थान पर जिम्मी को लगाने की तैयारी की जा रही है। जिप्सी की बजाय जिम्मी से पर्यटकों को भी आराम और सहूलियत मिलेगी।