Marwar Falna Route Change | Railway Traffic Block | Train Cancellation List | Train Time Table Change | Indian Railways Update

Last Updated:November 22, 2025, 12:38 IST
Marwar Falna Train Route Change: मारवाड़–फालना रेल रूट पर दो दिनों के मेगा ब्लॉक की घोषणा की गई है, जिससे कई यात्री ट्रेनें रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट या डायवर्ट की जाएंगी. रेलवे विभाग ने यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है. यह बदलाव रूट पर आवश्यक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के चलते लागू किया गया है.
पाली. ट्रेनो में सफर करते है और टिकट बुकिंग कर रहे है तो पहले रूक जाए और यह खबर जरूर पढ ले नही तो हो सकता है आपका सफर खराब हो जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़-आउवा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य किया जाएगा जिसके चलते मारवाड़ जंक्शन और फालना स्टेशना के बीच चलने वाली ऐसी कई रेल सेवाओं जो दो दिनो तक प्रभावित रहने वाली है जिसके चलते अगर आप टिकट बुक कर लेते है फिर आपको पता चलेगा कि इस ट्रेन का समय परिवर्तन हो चुका है या फिर किसी कारण यह रेल रद्द कर दी गई है.
अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़-आउवा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य किया जाएगा. इस कार्य के कारण 23 और 24 नवंबर, 2025 को कुछ रेल सेवाएं रद्द रहेंगी, जबकि कुछ देरी से चलेंगी. रेलवे प्रशासन सुगम रेल संचालन और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ब्रिज संख्या 590 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लेगा. यह कार्य मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़-आउवा स्टेशनों के बीच किया जाएगा.
यह ट्रेन रहने वाली है रद्द उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरणने बताया कि गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा, दिनांक 23 नवंबर, 2025 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा, दिनांक 24 नवंबर, 2025 को रद्द रहेगी. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस तरह की जानकारिया दी जाती है ताकि उनको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नही हो.
इन ट्रेनो के समय में बदलाव गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा, जो 23 नवंबर, 2025 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा, जो 23 नवंबर, 2025 को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह पालनपुर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 12:38 IST
homebusiness
रेलवे का अलर्ट! मारवाड़–फालना रूट बदला, कई ट्रेनों का समय और रूट दोनों बदलेंगे



