Rajasthan
Marwar Medical University in Jodhpur, Gehlot approved | जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना, गहलोत ने दी मंजूरी
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 07:01:34 pm
जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
CM ashok gehlot
जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है। यूनिवर्सिटी की स्थापना पर 3 चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
गौरतलब है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी।
स्कूटी का प्रस्ताव मंजूर:
दिव्यांगजनों का आवागमन आसान कर उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्कूटियां वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूटियां खरीदने के लिए 54.33 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।