Rajasthan Election 2023 : BothBJP and Congress hoping to win with help of core votes | Rajasthan Election 2023 : दोनों पार्टियों को कोर वोट से जीत की आस, इस बार हर सीट पर कड़ा मुकाबला

जयपुरPublished: Nov 21, 2023 04:48:36 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर. मतदान में भले ही चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक राजधानी की एक भी सीट ऐसी नहीं है कि जिस पर प्रमुख दल जीत के प्रति आश्वस्त हों। कहीं नए प्रत्याशी के उतारे जाने से समीकरण मुफीद नहीं बैठ रहे तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का गणित ही बिगाड़ दिया।
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर. मतदान में भले ही चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक राजधानी की एक भी सीट ऐसी नहीं है कि जिस पर प्रमुख दल जीत के प्रति आश्वस्त हों। कहीं नए प्रत्याशी के उतारे जाने से समीकरण मुफीद नहीं बैठ रहे तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का गणित ही बिगाड़ दिया। कई सीटों पर तो भितरघात का भी डर बना हुआ है। यही वजह है कि राजधानी की हर सीट पर कड़ा मुकाबला है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों को कोर वोट से ही सहारा है। मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है।