Patrika Ham Sath Hai Campaign Poster Launched By DGP Umesh Mishra | DGP उमेश मिश्रा ने कहा ‘हम साथ हैं’, किया पत्रिका के अभियान के पोस्टर का विमोचन
जयपुरPublished: Jan 11, 2023 08:31:02 pm
पत्रिका के आह्वान पर मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन आगे आया है। टीम मित्राय के फाउंडर विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने बताया कि पत्रिका के ‘हम साथ हैं’ अभियान से जुड़कर आगामी दिनों में गरीब बस्तियों समेत अन्य जरुरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए कंबल आदि का वितरण किया जाएगा।

DGP उमेश मिश्रा ने कहा ‘हम साथ हैं’, किया पत्रिका के अभियान के पोस्टर का विमोचन
जयपुर. सर्दी में गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए पत्रिका ने ‘हम साथ हैं’ अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान के पोस्टर का विमोचन पीएचक्यू में डीजीपी उमेश मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रिका की ओर से चलाया गया ये अभियान काफी सराहनीय है, इससे गरीबों को सर्दी के दिनों में बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर डीजीपी ने सामाजिक संगठनों और संस्थाओं समेत समाजसेवियों से भी अपील की है कि वह इस अभियान से जुड़े और इससे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने का प्रयास करें।