National

अरविंद केजरीवाल की AAP को झटके पर झटका, अब MCD से भी हो सकती है विदाई, समझें पूरा गणित – aam aadmi party bjp delhi municipal corporation mcd 250 councillor who have magic figure here is math

Last Updated:February 15, 2025, 16:25 IST

MCD Number Game: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तकरीबन 27 साल के बाद जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. अब MCD में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. AAP को झटके पर झटका, अब MCD से भी हो सकती है विदाई, समझें पूरा गणित

आम आदमी के 3 पार्षदों के पाला बदलने के बाद MCD का गणित बदल गया है.

हाइलाइट्स

AAP के 3 पार्षदों के पाला बदलने से बदला MCD का गणितदिल्‍ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की संभावना हुई प्रबलआम आदमी पार्टी के पास है दिल्‍ली नगर निगम के मेयर का पद

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद अब MCD के मेयर पद को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने पाला बदलते हुए BJP का दामन थाम लिया है. ऐसे में दिल्‍ली नगर निगम (MCD) का समीकरण बदल गया है. MCD में पार्षदों की कुल संख्‍या 250 है. साल 2022 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद सदन पहुंचे थे, जबकि बीजेपी के 104 काउंसिलर थे. बाद के महीनों में पार्षद इधर से उधर हुए. इसके बाद बीजेपी के पार्षदों की संख्‍या 120 तक पहुंच गई और आप के पास 124 सदस्‍य थे. अब आम आदमी पार्टी के 3 और पार्षदों ने पाला बदलकर हलचल मचा दी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में आप के तीन पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. बदले हालात में देश की राजधानी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है. केंद्र में पहले से ही बीजेपी की अगुआई वाली सरकार है. इसके बाद अब दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 48 सीटें जीतकर झंडा गाड़ दिया है. इस तरह दिल्‍ली में डबल इंजन वाली बीजेपी की सरकार बनने का रास्‍ता साफ हो गया है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी की नजर MCD के मेयर पद पर टिकी है. दिल्‍ली नगर निगम के मेयर पद के लिए अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं और फिलहाल यह पद AAP के पास है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 15, 2025, 16:25 IST

homedelhi-ncr

AAP को झटके पर झटका, अब MCD से भी हो सकती है विदाई, समझें पूरा गणित

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj