Rajasthan
अजमेर-किशनगढ़ में भीषण आग! तीन मंजिला जूते के गोदाम में मची अफरातफरी, लोगों में हड़कंप – हिंदी

Rajasthan Samachar: अजमेर और किशनगढ़ में तीन मंजिला चप्पल-जूतों के गोदाम में भीषण आग लगी, जो पास की आवासीय कॉलोनी के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर गई. आग पर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. दमकल के दो वाहनों ने 14 चक्कर लगाकर आग को नियंत्रित किया. गोदाम अवैध रूप से संचालित हो रहा था. आगजनी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है, जबकि स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया.
homevideos
अजमेर-किशनगढ़ में भीषण आग! तीन मंजिला जूते के गोदाम में मची अफरातफरी



