Massive fire in mushroom farm, everything happened | मशरूम फार्म में भीषण आग, सब हुआ खाक
जयपुर जिले के मुण्डियारामसर ग्राम पंचायत के काकड़ोदा-जयसिंहपुरा गांव में वातानुकूलित मशरूम फार्म में आग से लाखों का नुकसान, 2 दमकल—टैंकर ने पाया आग पर काबू
जयपुर
Published: April 22, 2022 12:18:32 am
जयपुर। मुण्डियारामसर ग्राम पंचायत के काकड़ोदा-जयसिंहपुरा गांव में छाजू महाराज की ढाणी के पास एक वातानुकूलित मशरूम फार्म में गुरूवार दोपहर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। मजदूरों ने इसकी सूचना बिन्दायका फायर स्टेशन व बगरू थाना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास की ढाणियों के लोगों ने पानी फेंककर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नही थमी।

मशरूम फार्म में भीषण आग, सब हुआ खाक
आग की सूचना पर बिन्दायका फायर स्टेशन से 2 दमकले व 13 पानी के टैंकर से आग पर ड़ेढ घंटे से आग पर काबू पाया। तब तक आग में वातानुकूलित मशरूम फार्म जलकर राख में तब्दील हो चुका था। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन प्रभारी भंवर सिंह हाड़ा, समाजसेवी कुंजबिहारी शर्मा मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी संतोष पोद्दार का काकड़ोदा-जयसिंहपुरा गांव में वातानुकूलित मशरूम फार्म लगाकर उसमें मशरूम की खेती कर रहा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
आग में मशरूम फार्म, 4 यूनिट फे्रश एयर, 4 एसी बेड, 16 ऑटोमेटिक विण्डो, 9 दरवाजे, 4 फोग मशीने, 8 सेंसर, 56 मशरूम बेड सहित करीब लाखों रूपयों को नुकसान हुआ। बिंदायका फायर स्टेशन प्रभारी भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि वातानुकूलित मशरूम फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। जिसमें मशरूम सहित लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया।
पत्नी को घर से निकाला दो बेटियों को बंधक बनाया, निर्भया ने करवाया मुक्त जयपुर. निर्भया स्क्वायड (Nirbhaya Squad) ने गुरुवार को भट्टा बस्ती क्षेत्र में एक पिता के चंगुल से दो बेटियों को मुक्त करवाया। बेटियों का आरोप है कि पिता ने दो दिन पहले मां को घर से निकाल दिया और बेटियों को कमरे में बंद कर दिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदल अली जैदी ने बताया कि उनकी मां ने निर्भया स्क्वायड से सम्पर्क कर आपबीती बताई थी। निर्भया स्क्वायड वहां पहुंची तो 17 और 19 वर्षीय लड़कियां कमरे में बंद मिलीं। निर्भया टीम दोनों को मुक्त करवाकर उनके पिता को अपने साथ लेकर रवाना हुई। लेकिन भीड़ एकत्र हो जाने पर पिता को वहीं छोड़ दिया। बेटियों ने बताया कि अभी वे शादी नहीं करना चाहती, लेकिन पिता जबरन उनकी शादी करना चाहता है। इस संबंध में मां-बेटियों की तरफ से भट्टा बस्ती थाने में परिवाद दर्ज करवाया गया है।
अगली खबर