स्कूल गए थे मास्टर जी, चश्मा-मोबाइल पड़ा था टेबल पर और खुद मिले पानी की टंकी में, सन्न रह गए ग्रामीण

Last Updated:March 21, 2025, 11:06 IST
Bikaner News : बीकानेर में स्कूल गए एक टीचर का शव पानी की टंकी में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही टीचर के परिवार में कोहराम मच गया. मामला आत्महत्या का है या फिर हादसा इसका अभी तक खुलासा न…और पढ़ें
टीचर का शव पानी के जिस टांके में मिला है वह करीब साढ़े दस फीट गहरा है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में टीचर का शव पानी की टंकी में मिला.घटना से स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया.पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
बीकानेर. बीकानेर के हदां गांव के स्कूल के टीचर का शव संदिग्ध हालात में स्कूल परिसर में ही बनी पानी के टोंक (टंकी) में पड़ा मिला. इस घटना के बाद स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या सुसाइड. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने टीचर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे के बाद टीचर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि यह मामला इलाके के दासौड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है. वहां स्कूल में बने पानी के टांके में गुरुवार को टीचर देवराज चारण का शव पड़ा मिला. 55 साल के देशराज चारण पिछले कई बरसों से इसी स्कूल में कार्यरत थे. गांव के लोगों के साथ भी उनका अच्छा संपर्क था. वे गुरुवार को स्कूल आए थे. छुट्टी के बाद उनका चश्मा और मोबाइल फोन ऑफिस में ही पड़े थे. लेकिन वे खुद गायब थे.
टांके में शव देखकर हैरान रह गए ग्रामीणउनको इधर उधर तलाश गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. बाद में उनकी चप्पल स्कूल में ही बने साढ़े दस फीट गहरे टांके के पास पड़ी मिली. इस पर ग्रामीणों ने टांके के अंदर झांककर देखा तो उनका शव तैर रहा था. यह देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. स्कूल में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को टांके से बाहर निकलवाया.
कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे चारणउन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. चारण के भतीजे पृथ्वीराज चारण ने हदां पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी है. केस की जांच थानाधिकारी ओम प्रकाश ही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. लेकिन वे किस बात को लेकर परेशान थे इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 11:06 IST
homerajasthan
स्कूल गए थे मास्टर जी, चश्मा-मोबाइल पड़ा था टेबल पर और खुद मिले टंकी में