Entertainment
Masters of the Air becomes most-watched Apple TV+ launch | Masters Of The Air: ना हाईजैक ना सेवरेंस, इस टीवी शो ने तोड़े Apple Tv+ के सारे रिकॉर्ड

मास्टर्स ऑफ द एयर वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान की बताती है कहानी
मास्टर्स ऑफ द एयर को स्टीवन स्पीलबर्ग के एंबलिन टेलीविजन और टॉम हैंक्स और गैरी गोएट्जमैन के प्लेटोन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह शो डोनाल्ड एल मिलर की 2007 की किताब पर आधारित है, जो वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान 100वें बम समूह की कहानी बताती है। इसमें मुख्य रोल में ऑस्टिन बटलर, कैलम टर्नर, एंथोनी बॉयल, नैट मान, रैफर्टी लॉ, बैरी केओघन, जोशिया क्रॉस, ब्रैंडन कुक और नकुटी गतवा हैं।
यहां पढ़ें: हॉलीवुड की ताजा खबरें
फिलहाल यह शो नए एपिसोड जारी कर रही है। इसकी छठी इंस्टॉलमेंट का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा और ग्रैंड फिनाले 15 मार्च को होगा।