मैच RR Vs RCB का लेकिन क्लास लगी अनिल चौधरी की, जानिए कौन हैं ये, फैंस निकाल रहे भड़ास
नई दिल्ली. नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा है. एलिमिनेटर मुकाबले का टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता है. आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उन्होंने 15 ओवर के अंदर 5 विकेट गंवाए. इस बीच दिनेश कार्तिक का रिव्यू चर्चा का विषय बना. कार्तिक को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. जिसके बाद फैंस अंपायर की क्लास लगा रहे हैं.
दरअसल, दिनेश कार्तिक को नॉट आउट देने वाले थर्ड अंपायर अनिल चौधरी हैं. कार्तिक आरसीबी के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. आवेश खान के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद कार्तिक के पैड पर जाकर लगी. इसके बाद आवेश ने आउट की अपील की. ग्राउंड अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन कार्तिक कॉन्फिडेंट दिखें और उन्होंने रिव्यू लिया. जब रिव्यू लिया गया तो साइड एंगल से ऐसा लग रहा था जैसे कि गेंद सीधे पैड पर लग रही है. लेकिन अल्ट्रा एज से देखने के दौरान लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को छू लिया है. लेकिन ऐसा नहीं था.
RR vs RCB: फाफ डू प्लेसी सस्ते में लौटे पवेलियन, कैरेबियाई खिलाड़ी ने लपक लिया कमाल का कैच, देखें वीडियो
गेंद ने बल्ले को नहीं बल्कि बल्ले ने पैड को छुआ था. अल्ट्रा एज में भी देखने के दौरान लगा कि गेंद ने पहले पैड को नहीं बल्कि बल्ले को छुआ है. लेकिन असल में बल्ला पैड को छू रहा था और गेंद सीधे पैड पर लग रही थी. लेकिन यहां पर अंपायर अनिल चौधरी को कन्फयूजन हुआ और उन्होंने कार्तिक को नॉट आउट दे दिया. फैंस ने इसके बाद थर्ड अंपायर अनिल चौधरी पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू की.
कौन हैं अनिल चौधरी?अनिल चौधरी एक भारतीय क्रिकेट अंपायर हैं. उनका जन्म जन्म 12 मार्च 1965 को हुआ था. 10 अक्टूबर 2013 को उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अपने पहले टी20 मैच में अंपायरिंग की थी. इसके बाद से उन्होंने कई मैच कवर किए. अब वह आईपीएल में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं.
Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, RCB vs RR
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 21:30 IST