बेटियों के सपनों को आईएएस टीना डाबी दी उड़ान, शुरू की ऐसी अनोखी पहल, लड़कियां बोल पड़ी- ‘थैंक्स मैम’

बाड़मेर:- अपने नवाचारों और जनता के सामाजिक सरोकार से सीधे जुड़ने के अभियानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली युवा आईएएस टीना डाबी ने बुधवार को एक साथ 200 बेटियों को ड्राइविंग लाइसेंस देकर उनके सपनों को नई उड़ान दी है. हालांकि खुद जिला कलेक्टर टीना डाबी को गाड़ी चलाना नहीं आता. लेकिन वह चाहती हैं कि हर बेटी का खुद का लाइसेंस बने और किसी भी आपातकालीन हालात में बेटी घर की सारथी बने.
इतनी महिलाओं ने किया था पंजीकरणजिला कलेक्टर टीना डाबी ने 200 बेटियों को ना केवल ड्राइविंग लाइसेंस दिया, बल्कि उनकी ड्राइवरिंग स्किल को देखने जिला परिवहन विभाग कार्यालय पहुंची. बाड़मेर जिला कलेक्टर के मरू उड़ान के तहत ड्राइविंग सीखने के लिए जिन 200 महिलाओं ने पंजीयन करवाया था, उन्हें हाथों-हाथ लर्निंग लाइसेंस दिए गए हैं. आपको बता दें कि सशक्त नारी, सशक्त समाज मरू उड़ान अभियान के तहत बाड़मेर जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है.
इसके तहत बेटियों और युवतियों को वाहन चलाना सिखाने के साथ सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी दी गई है. इसके लिए बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि मौजूदा समय में ड्राइविंग प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गई है. कई बार महिलाओं और बेटियों को वाहन चलाने के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण स्थिति विकट हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- कलेक्टर के सामने युवाओं का अतरंगी रूप! पहले तो दिया गुलाब, फिर जन-सुनवाई में मचा दिया बवाल
महिला सशक्तिकरण अभियानइसको देखते हुए बाड़मेर जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मरू उड़ान अभियान के तहत महिलाओं को वाहन चलाने संबंधित प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस दौरान करीब 200 बेटियों ने पंजीयन करवाया. ड्राइविंग करने वाली रेणुका जाखड़ और गीता जांगिड़ ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि महिलाएं ड्राइविंग सीखकर अपने एक हुनर के रूप में विकसित कर सकेगी. इससे आत्मविश्वास बढ़ने के साथ आत्मनिर्भर हो जाएगी.
महिला एवं बाल विकास के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि बेटियों एवं युवतियों को सुरक्षित वाहन चालन संबंधित प्रशिक्षण एवं यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जो काफी सराहनीय है.
Tags: Barmer news, IAS Tina Dabi, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:33 IST