सैंड आर्टिस्ट ने बनाया एक लाख टन मिट्टी से ऐसा नज़ारा, देख विदेशी भी बोले- ऐसी कला कहीं नहीं देखी! – हिंदी

सैंड आर्टिस्ट ने बनाया एक लाख टन मिट्टी से ऐसा नज़ारा, देख विदेशी भी बोले….
Pushkar Mela 2025:अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में हर वर्ष आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला इस वर्ष 22 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. यह मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर के रूप में भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु और पर्यटक इस मेले की रंगीन परंपरा, ऊंटों की खरीद-फरोख्त, लोकनृत्य, संगीत और हस्तशिल्प का भरपूर आनंद ले रहे हैं. इस वर्ष मेले का सबसे बड़ा और अनोखा आकर्षण बना है प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा बनाई गई 51 फीट ऊंची वीर तेजाजी महाराज की सैंड आर्ट कलाकृति. यह विशाल कलाकृति पुष्कर के सैंड आर्ट पार्क में बनाई गई है और इसकी भव्यता को देखकर हर आने-जाने वाला व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो रहा है. यह रचना रेत में उभरी आस्था और कला की एक बेमिसाल मिसाल है. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि इस विशाल सैंड आर्ट को तैयार करने में उन्हें करीब एक माह का समय लगा. इस भव्य रचना को बनाने में लगभग एक लाख टन बालू मिट्टी और 22 टैंकर पानी का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि यह रचना लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के जीवन, साहस और गौ-रक्षा के संदेश को जीवंत रूप में प्रदर्शित करती है, जिससे युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है.
homevideos
सैंड आर्टिस्ट ने बनाया एक लाख टन मिट्टी से ऐसा नज़ारा, देख विदेशी भी बोले….




