Rajasthan
सर्दियों की पहली पसंद है मटरूआ की कुटेमा गजक, 4 पीढ़ियों से बरकरार है क्वालिटी
Bharatpur News : भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में स्थित मटरूआ की कुटेमा गजक न केवल एक मिठाई है. बल्कि यह स्वाद,परंपरा और शुद्धता का प्रतीक भी है, जिसको लोग सर्दियों के मौसम में काफी अधिक पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में हर मिठाई प्रेमी के लिए यह गजक एक खास आकर्षण बन जाती है.