selfie-point-in-bhagwat-katha-to-connect-youth-in-modern-style – हिंदी

धौलपुर. श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन आधुनिक तरीके से किया जा रहा है. सप्ताह स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. युवा पीढ़ी को धर्म से जुड़े रहने के ऐसी सुविधा दी गई है. इस कथा सप्ताह का आयोजन डॉक्टर दंपती डॉ. राम अवतार अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. रेनू अग्रवाल द्वारा करवाया जा रहा है. पंडित गीताराम पराशर द्वारा श्याम काम्प्लेक्स में कथा का वाचन किया जा रहा है. यजमान डॉ. राम अवतार अग्रवाल और डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कथा सुनने जरूर पधारे. रोज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक श्याम कॉम्प्लेक्स में कथा सुनाई जा रही है.
गरीबों की करें मददकथावाचक पंडित गीताराम पराशर द्वारा भगवान के 24 अवतारों की कथा, महाभारत की कथा, परीक्षित जन्म-शाप और शुक्रदेव जी के आने की कथा सुनाई गई. कथा के बीच-बीच में भजन भी गाया गया. भजन की धुन सुनकर भक्त थिरकने पर मजबूर हो गए. कथा के दौरान पंडित गीताराम पराशर ने कहा कि गरीब को नहीं सताना चाहिए. गरीब को सताने से बड़ा कोई पाप नहीं है. भगवान ने आपको सक्षम बनाया है तो जितना संभव हो गरीब की मदद करनी चाहिए.
गरीब की सेवा ही सबसे बड़ा धर्मउन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में से भगवान हमें मानव जन्म देता है. उसके बाद हम भगवान को ही भूल जाते हैं और मोह माया में लग जाते हैं. हमें हमेशा जिम्मेदारियों और मानवता का निभाते हुए भगवान की भक्ति करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि असहाय, पीड़ित और गरीब की सेवा और मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है. कथावाचक ने कहा कि छल, कपट, झूठ आदि से हमेशा इंसान को दूर रहना चाहिए. कथा में शाम को शंख झालरों के साथ आरती की गई. रोज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक श्याम कॉम्प्लेक्स धौलपुर में कथा आयोजित की जा रही है.
कथा स्थल पर अवतारों की प्रदर्शनीभागवत सप्ताह के यजमान डॉ. दंपती के पुत्र प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए सप्ताह स्थल पर भगवान जी के अलग स्वरूपों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें कृष्ण भगवान की लीलाएं और भगवान विष्णु के अवतारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ताकि युवा धर्म के प्रति आकर्षित हो सकें. पहली बार धौलपुर में भागवत सप्ताह में इस तरह का प्रयोग देखने को मिला है. वहीं कथा सुनने के लिए आने वाले लोग भगवान कृष्ण की लीलाओं और भगवान विष्णु के अवतार की प्रदर्शनी को देखकर प्रशंसा कर रहे हैं.
Tags: Dholpur news, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 18:22 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.