BBL में मैक्सवेल का ‘आतंक’, मॉन्स्टर सिक्स से बना दिया गजब रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंची गेंद

Last Updated:December 28, 2025, 18:03 IST
Glenn Maxwell 104 Meter Six: बिग बैश लीग खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में एक जबरदस्त शॉट खेला, जिससे गेंद स्टेडियम की छत पर पहुंची और फिर मैदान के बाहर चली गई. मैक्सवेल ने अपने इस मॉन्स्टर सिक्स से एक गजब का रिकॉर्ड भी बना दिया. मैक्सवेल ने इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
मैक्सवेल ने लगाया 104 मीटर का छक्का
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के 14वें मुकाबले में तूफानी पारी खेली. 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाई. सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए इस मुकाबले में मैक्सवेल के बल्ले से एक मॉन्स्टर सिक्स भी देखने को मिला. उन्होने इतना जबरदस्त शॉट खेला कि गेंद सीधा स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी और फिर बाहर चली गई. इस छक्के के साथ ही मैक्सवेल ने एक रिकॉर्ड भी नाम कर लिया.
मॉन्स्टर सिक्स के साथ बनाया रिकॉर्डदूसरी पारी के 11वें ओवर में मैक्सवेल ने यह शॉट खेला. डेनियल सैम की तीसरी गेंद को मैक्सवेल ने सही टाइमिंग के साथ लेग साइड की ओर खेला. बल्ले का गेंद से इतना अच्छा संपर्क हुआ कि सीधा स्टेडियम की छत पर लैंड हुई और इसके बाद बाहर चली गई. छक्के की लंबाई देखी गई तो पता चला कि यह 104 मीटर का बड़ा सिक्स है. यह मैक्सवेल का बिग बैश लीग में 150वां छक्का था. इसी के साथ वह इस लीग में 150 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. बिग बैश लीग में सबसे जयदा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर क्रिस लिन हैं. उनके नाम 220 छक्के इस लीग में दर्ज हैं.
104 METRES 😳



