Mayank Agarwal was discharged from the hospital, doctors gave this advice, he will have to do this work | मयंक अग्रवाल को मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टरों ने दी ये सलाह, करना होगा ये काम

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 07:05:12 pm
मयंक अग्रवाल को त्रिपुरा के आईएलएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह अब फिट और ठीक हैं. टीम और अस्पताल सूत्रों के अनुसार पता चला है कि उनके मुंह में थोड़ी सूजन है. उन्हें चुप रहने की सलाह दी गई है। मयंक ने भी इंस्टा पोस्ट शेयर कर लोगों को थैंक्स कहा।
तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये कर्नाटका क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को बुधवार की शाम डिस्चार्ज कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने मयंक को दर्द कम करने की दवाई दी गई है ताकि वह बेंगलुरू की यात्रा कर सकें। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मयंक एमबीबी हवाईअड्डे पहुंचे और बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। हालांकि बेंगलुरू में उन्हें आगे जांच के लिये फिर से अस्पताल में रहना पड़ सकता है। इस बाबत कर्नाटका के टीम मैनेजर ने इस मामले की जांच करने के लिए त्रिपुरा पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है।