Mayank Yadav Ruled out of IPL: मयंक यादव आईपीएल से बाहर, चोट ने करियर पर लगाया ग्रहण

Last Updated:May 15, 2025, 21:23 IST
मयंक यादव चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं.वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे. भारत के सबसे तूफानी गेंदबाज मयंक के करियर पर चोट ने ब्रेक लगा दिया है. आईपीएल में वह इस सीजन 2 मैच खेलकर बाहर हो गए है…और पढ़ें
मयंक यादव चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए है .
हाइलाइट्स
मयंक यादव 2 मैच खेलकर हुए आईपीएल से बाहर एलएसजी ने मयंक को 11 करोड़ में रिटेन किया था मयंक छोटे करियर में लगातार चोटिल हो रहे हैं
नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी रफ्तार से खूब वाहवाही बटोरी थी. पिछले आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर मयंक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर लिया. लेकिन अब इस युवा तेज गेंदबाज के करियर पर विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि चोट मयंक का पीछा नहीं छोड़ रहा है.वह लगातार चोटिल होकर टीम से बाहर हो रहे हैं. पिछले आईपीएल सीजन में भी मयंक चोटिल होकर बीच में बाहर हुए थे और अब फिर वह आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.इस सीजन उन्होंने आईपीएल के कई शुरुआती मैच नहीं खेले.वह 2 मैच खेलकर फिर चोटिल होकर बाहर हो गए. आईपीएल में मयंक लखनउ सुपर जॉयंट्स की ओर से खेल रहे हैं. मयंक का बार बार चोटिल होना फ्रेंचाइजी के लिए भी बड़ा झटका है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के बचे मुकाबलों के लिए चोटिल मयंक यादव (Mayank Yadav) की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुरके को शामिल करने की घोषणा की है. कीवी तेज गेंदबाज को 3 करोड़ रुपये में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा.ओ’रूर्के को पहली बार आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.
BCCI का फरमान, 26 मई तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को छोड़ दें IPL फ्रेंचाइजी, विंडीज खिलाड़ी देंगे पूरा साथ
IND vs ENG Test Series Updates: 776 विकेट लेने वाला भारत से निकालेगा दुश्मनी, इंग्लैंड ने दिया स्पेशल टास्क
मयंक यादव पीठ में की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए. इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन के शुरुआती मैच भी मिस किए थे. लेकिन पैर की उंगलियों और पीठ की चोट से उबरने के बाद वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गए थे. मयंक ने वापसी के बाद सिर्फ दो मैच खेले जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए और 12.50 की औसत इकॉनमी रेट से रन दिए. एलएसजी 11 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अपने सभी बचे हुए लीग मैच जीतने होंगे.
—- Polls module would be displayed here —-
ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम को अपने बचे हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करना है. मयंक यादव को संजीव गोयनका फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर रिटेन किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाता है या नहीं. मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए डेब्यू का मौका मिला था. डेब्यू सीजन में मयंक की बेस्ट स्पीड 156.7 kmph की थी. क्रिकेट पंडित मयंक को उमरान मलिक से भी बेहतर गेंदबाज बताने लगे थे लेकिन अब उनका भी हाल उमरान की तरह हो गया है.दोनों पेसर लगातार चोटिल हो रहे हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
आईपीएल का ‘लंगड़ा घोड़ा…’ सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, करियर पर ग्रहण