मेयो कॉलेज ने 150 साल पूरे किए: विंटेज कार रैली और सांस्कृतिक उत्सव से सजी चार दिवसीय धूमधाम!

Last Updated:November 28, 2025, 17:43 IST
अजमेर के मेयो कॉलेज ने अपनी 150वीं वर्षगांठ पर चार दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया. विंटेज कार रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अकादमिक गतिविधियों ने कॉलेज की समृद्ध विरासत और शैक्षणिक परंपराओं को जीवंत किया.
भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार मेयो कॉलेज, अजमेर, ने इस माह अपनी गौरवशाली स्थापना के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं. डेढ़ सदी की इस शानदार यात्रा का जश्न मनाने के लिए मेयो कॉलेज के हेरिटेज कैंपस में 27 से 30 नवंबर तक भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं.

गुरुवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ, जिसमें मेयो की समृद्ध विरासत और शैक्षणिक परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला. समारोह का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा विंटेज कारों का प्रदर्शन और उसके बाद निकाली गई ‘विंटेज राइड टू मेयो’.

इस खास आयोजन ने कॉलेज की परंपरा, इतिहास और सांस्कृतिक गौरव को एक नई ऊंचाई दी. रैली में शामिल कारों ने जैसे ही कैंपस की ओर रुख किया, दर्शकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया. यह रैली सिर्फ वाहनों का प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि मेयो कॉलेज की विरासत के प्रति सम्मान और गौरव का प्रतीक बनी.
Add as Preferred Source on Google

विंटेज रैली और डिस्प्ले के समन्वयक अविजीत सिंह बदनोर ने बताया कि इस आयोजन के लिए कुल 25 विंटेज कारें विशेष रूप से मंगाई गई थी. इन कारों का चयन उनकी मौलिकता को ध्यान में रखते हुए किया गया था.

सभी कारों के इंजन और पार्ट्स पूरी तरह ओरिजिनल हैं, जो इन्हें और भी खास बनाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि ये सभी कारें मेयो कॉलेज के वर्तमान, पूर्व और दिवंगत छात्रों की हैं, जो मेयो परिवार की एकता और परंपरा के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं.

समन्वयक अविजीत सिंह बदनोर ने आगे कहा कि चार दिवसीय उत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक, खेल और अकादमिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जो मेयो कॉलेज की विविधता और उत्कृष्टता को रेखांकित करते है.

मेयो कॉलेज का यह 150वां वर्ष उत्सव न केवल उसके शैक्षणिक महत्व का प्रतीक है, बल्कि उस ऐतिहासिक विरासत का भी सम्मान है, जिसने इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थापित किया है.
First Published :
November 28, 2025, 17:43 IST
homerajasthan
मेयो कॉलेज अजमेर का 150वां स्थापना वर्ष, विंटेज कार रैली बना आकर्षण



