Mayor Saumya said, “Children are the future of the country” | महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा…’बच्चे हैं देश का भविष्य, अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी’
जयपुरPublished: Dec 10, 2022 06:44:56 pm
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उन्हें अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी है। यह काम शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का और पूरे समाज का है।

महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा…’बच्चे हैं देश का भविष्य, अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी’
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उन्हें अच्छे संस्कार देना बेहद जरूरी है। यह काम शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का और पूरे समाज का है। दरअसल, यह बात उन्होंने शनिवार को मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रंस एकेडमी में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग और मोटिवेशनल सेमीनार के दौरान कही। इस मौके पर संघ प्रचारक श्रीकांत भी मौजूद रहे।
समारोह में महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चों के साथ ही पेरेंट्स से पर्यावरण संरक्षण की बात कही।