Mayor Sheel Dhabhai Zone Wise Meeting Nigam Officer Not Work | महापौर की अधिकारियों को दो टूक…पार्षदों की नहीं सुनी तो दिखाएंगे बाहर का रास्ता

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई जोनवाइज पार्षदों की बैठक लेकर पता लगा रही हैं कि उनके वार्डों में काम हो भी रहे हैं या नहीं।
जयपुर
Published: January 25, 2022 08:17:17 pm
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई जोनवाइज पार्षदों की बैठक लेकर पता लगा रही हैं कि उनके वार्डों में काम हो भी रहे हैं या नहीं। अब तक महापौर जगतपुरा, मालवीय नगर, मानसरोवर और सांगानेर जोन की बैठकें ले चुकी हैं।

महापौर की अधिकारियों को दो टूक…पार्षदों की नहीं सुनी तो दिखाएंगे बाहर का रास्ता
बैठकों में पार्षदों का अधिकारियों के रवैये को लेकर गुस्सा फूट रहा है। पार्षदों का कहना है कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते। ऐसे में वो अपनी समस्याएं किसे बताएं। पार्षदों ने यह भी कहा कि गलती से फोन उठ भी जाए तो माकूल जवाब नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महापौर ने सभी अधिकारियों को साफ कर दिया है कि अगर पार्षद की नहीं सुनी तो निगम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। वार्ड में कोई भी काम पार्षद की अनुशंसा पर ही होगी। यही नहीं हूपर की निगरानी भी पार्षद के पास रहेगी।
हर वार्ड में 50 लाख के काम महापौर इन बैठकों के जरिए पता लगा रही हैं कि वार्डों में 50 लाख रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं या नहीं। ज्यादातर वार्डों में यह काम प्रगति पर चल रहे हैं। जहां कमी है, वहां महापौर ने जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सीवर और उद्यानों का रखरखाव नहीं बैठकों में सड़कों से ज्यादा शिकायतें सीवर लाइनों के बहने और उद्यानों का रखरखाव नहीं होने की शिकायतें मिली हैं। इस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रमुखता से इस काम को करवाया जाए।
अगली खबर