Rajasthan

MBA, BTech की डिग्री, NTPC दादरी में मैनेजर की नौकरी, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated:May 11, 2025, 16:56 IST

NTPC Story: ईमानदारी और समर्पण से किया गया कार्य सफलता दिलाता है. इसी सोच के साथ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सरित माहेश्वरी को नया सीईओ और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया है.MBA, BTech की डिग्री, NTPC दादरी में मैनेजर की नौकरी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

NTPC Green Energy का CEO इन्हें बनाया गया है.

NTPC Story: जब हम कोई भी काम ईमानदारी और लगन से करते हैं, तो सफलता खुद हमारे पास आती है और करियर में भी अच्छा ग्रोथ होता है. इसी सोच के साथ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत सरित माहेश्वरी को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रमुख प्रबंधकीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 10 मई 2025 से प्रभाव में आ गई है.

सरित माहेश्वरी ने राजीव गुप्ता की जगह ली है, जो अब एनटीपीसी की मूल कंपनी में वापस शामिल हो गए हैं. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इस बदलाव की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के ज़रिए दी है.

BTech, MBA की है डिग्रीबिजली क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले माहेश्वरी एक अनुभवी एनर्जी प्रोफेशनल हैं, जिनके पास 35 वर्षों से अधिक का इंडस्ट्रियल अनुभव है. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पावर जेनरेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री और इग्नू से MBA किया है.

NTPC गैस पावर स्टेशन से शुरू किया सफरसरित माहेश्वरी ने अपना प्रोफेशनल सफर की शुरुआत एनटीपीसी के दादरी गैस पावर स्टेशन से की, जहां उन्होंने गैस टर्बाइन इंजीनियर के रूप में लगभग 9 साल काम किया. इस दौरान उन्होंने गैस टर्बाइनों के निर्माण, संचालन और रखरखाव जैसे तकनीकी कार्यों में गहराई से अनुभव प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने करीब 10 वर्षों तक अपस्ट्रीम तेल और गैस उद्योग में काम किया. वहां उन्होंने अनुबंध तैयार करना, तेल और गैस ब्लॉकों का मैनेजमेंट, संयुक्त परियोजनाओं में भागीदारी और ड्रिलिंग प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व जैसे कई जिम्मेदारियां निभाई.

पहले भी निभाई हैं कई नेतृत्वकारी भूमिकाएंसीईओ बनने से पहले सरित माहेश्वरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और एनटीपीसी राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रमुख रह चुके हैं. उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी राजस्थान ग्रीन एनर्जी, एनजीईएल और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के बीच 74:26 के अनुपात में बना एक ज्वाइंट वेंचर है. इसके अलावा उन्होंने एनटीपीसी कोरबा प्रोजेक्ट में भी प्रमुख के रूप में सेवाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें…झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, jac.jharkhand.gov.in पर होगा जारीCISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, लिखित परीक्षा नहीं, सीधा चयन! 81000 होगी सैलरी

authorimgMunna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer

MBA, BTech की डिग्री, NTPC दादरी में मैनेजर की नौकरी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj