MBA, MA की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बनें IPS Officer, अब संभालेंगे ये अहम पद

Last Updated:April 27, 2025, 15:00 IST
UPSC IPS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने के बाद ही IPS Officer बनते हैं. इसके बाद उनके वर्किंग एक्सप्रीयंस के आधार पर उन्हें प्रमोशन मिलता है. ऐसे ही एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर को फायर एंड रेस्क्य…और पढ़ें
UPSC IPS Story: इस सीनियर IPS Officer को फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज डिपार्टमेंट का DG बनाया गया है.
हाइलाइट्स
इस IPS Officer को केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज DG बनाया गया है.इनके पास MBA और MA की डिग्री है.अब वह नई भूमिका में नजर आएंगे.
IPS Story: आईपीएस बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं को सबसे पहले यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद उनके कामों और अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है. ऐसे ही एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर मनोज अब्राहम (IPS Manoj Abraham) को केरल पुलिस में प्रमोट करके राज्य के फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज डिपार्टमेंट का महानिदेशक (DG) बना गया है. वह 30 अप्रैल, 2025 को के. पद्मकुमार की सेवानिवृत्ति के बाद इस महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभालेंगे.
IPS मनोज अब्राहम वर्तमान में एडिशनल पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद पर लॉ एंड ऑर्डर संभाल रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं. उन्होंने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया है. उनकी स्थिर और प्रभावी लीडरशिप की स्टाइल ने उन्हें एक प्रमुख पुलिस अधिकारी बना दिया है.
MBA, MA की है डिग्रीफायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल (DG) बनाए गए मनोज अब्राहम का शैक्षिक रिकार्ड भी उल्लेखनीय है. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी एक स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.
अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारीनव नियुक्त डीजी पद को अब सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक के पद के समकक्ष दर्जा और जिम्मेदारियां दी गई हैं. इससे यह पद और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस नई भूमिका में IPS मनोज अब्राहम न केवल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज का नेतृत्व करेंगे, बल्कि केरल पुलिस के विभिन्न विभागों में सुधार और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. उनकी यह सेवाएं केरल पुलिस के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होंगी.
ये भी पढ़ें…मेडिकल, इंजीनियरिंग फील्ड में रूचि, NEET से लेकर JEE में हुई शामिल, दोनों का कॉम्बिनेशन यहां हुआ पूराIPL में मैनेजर की नौकरी, शानदार सैलरी और करियर अवसर, ये है जरूरी योग्यता
First Published :
April 27, 2025, 14:57 IST
homecareer
MBA, MA की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बने IPS Officer, अब संभालेंगे ये अहम पद