Can India Bear Cost Of A War: पैसे की कोई कमी नहीं, पाकिस्तान को यूं ही निपटा देगा भारत, पढ़िए जंग के लिए कहां से आएगा बजट

Last Updated:May 07, 2025, 05:11 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक, सेना ने पहलगाम हमले के दोषियों को जहन्नुम पहुंचा दिया. लेकिन अगर ये जंग लंबी खिंचती है तो क्या होगा. इस पर काफी पैसा भी खर्च होगा. ऐसे में भारत ने बजट तैयार कर…और पढ़ें
पाकिस्तान से साल भर भी जंग चली तब भी भारत के पास पैसे की कमी नहीं.
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम नरसंहार के दोषियों को सजा देने का संकल्प लिया.भारत ने सैन्य कार्रवाई के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपए का बजट तैयार किया.पाकिस्तान आर्थिक संकट में, भारत ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को सूचित किया.
पल्लवी घोष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि पहलगाम नरसंहार के दोषी जहां भी होंगे, ढूंढ निकालेंगे और सजा देकर रहेंगे. लगातार मीटिंग हो रही थीं. नेवी, आर्मी, एयरफोर्स चीफ पीएम मोदी से कई बार मिल चुके थे. एनएसए अजित डोभाल के साथ लगातार पीएम मोदी बात कर रहे थे. यह सब देखकर पाकिस्तान बेचैन था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है. लेकिन मंगलवार की रात सेना ने एक-एक आंसू का हिसाब ले लिया. अब कई लोगों के मन में सवाल है कि युद्ध महंगे होते हैं, अगर पाकिस्तान ने हमला किया तो क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ लंबी जंग खर्च वहन कर सकता है?
शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, इसका उत्तर हां है. सूत्रों का कहना है कि बजट पेश होने के बाद डिफेंस को बजट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बजट में सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए रिकॉर्ड 6.81 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जो मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में 9.53% अधिक है. तकनीकी रूप से पैसा अभी जारी नहीं किया जा रहा है, लेकिन अगर यह एक लंबा युद्ध होता भी है, साल भर भी चलता है तो भी भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं. भारत ने फंड का इंतजाम कर रखा है.
पहले से ही मिली मंजूरीशीर्ष सरकारी सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि राजकोषीय घाटा कम है और वित्त वर्ष 2025-26 में यह सिर्फ 4.4% पर है. कोरोना काल में यह बढ़कर 9.2% पर पहुंच गया था. सूत्रों ने बताया कि जंग के लिए पैसा कोई मुद्दा नहीं है और भारत सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है. आमतौर पर किसी भी सैन्य कार्रवाई के दौरान सरकार को तत्काल उपकरण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए अधिक धन की जरूरत होगी. इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
पाकिस्तान कंगाली की ओरइससे उलट, पाकिस्तान पहले से ही अपने रक्षा खर्च में 18% की वृद्धि की बात कर रहा है तथा भारत की ओर से उठाए गए कई कदमों की वजह से कंगाली के रास्ते पर बढ़ चला है. भारत ने एशियाई विकास बैंक, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स समेत सभी एजेंसियों को बता दिया है कि पाकिस्तान ने भारत में क्या किया है और क्यों उसे दी जाने वाली सारी मदद बंद कर देनी चाहिए. राजस्व विभाग ने मौखिक रूप से एफएटीएफ को यह जानकारी दे दी है , तथा आर्थिक मामलों के विभाग ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और अन्य ऐसे बैंकों को भी इसकी जानकारी दे दी है. भारत का रुख यह है कि इस पैसे का उपयोग आतंक फैलाने में किया जा रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homenation
पैसे की कोई कमी नहीं, पाकिस्तान से जंग के लिए भारत ने बना लिया बजट



