MBBS Admission:डॉक्टर बनने का था सपना, MBBS करने गया कजाकिस्तान, लेकिन ये क्या हो गया?

Last Updated:April 03, 2025, 17:17 IST
MBBS Student, MBBS Admission: तमाम आंखों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के ख्वाब पलते हैं. कुछ अपने सपनों को पूरा करने के लिए देश में ही तो कुछ इसके लिए विदेश तक पहुंच जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसी चुनौतियां सामने आत…और पढ़ें
MBBS in Kazakhstan, NEET Exam: एमबीबीएस स्टूडेंट का सपना रह गया अधूरा…
हाइलाइट्स
उत्कर्ष का डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया.कजाकिस्तान में MBBS करते समय हार्ट अटैक.उत्कर्ष ने नेशनल व स्टेट गेम्स में कई मेडल जीते थे.
MBBS Student, MBBS Admission: ऐसा ही कुछ हुआ अलवर के एक युवक के साथ… 12वीं पास यह युवक डॉक्टर बनना चाहता था, लिहाजा वह इसके लिए कजाकिस्तान पहुंच गया. वहां MBBS में एडमिशन भी ले लिया, लेकिन उसका डॉक्टर बनने का ख्वाब हमेशा के लिए अधूरा रह गया. आइए, आपको बताते हैं पूरी कहानी…
यह कहानी है अलवर के विवेकानंद नगर के उत्कर्ष शर्मा की. उत्कर्ष का सपना डॉक्टर बनने का था, लिहाजा उनके डॉक्टर पिता डॉ. शैलेंद्र शर्मा ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए कजाकिस्तान में दाखिला दिलाया था. उत्कर्ष खुशी-खुशी कजाकिस्तान में MBBS करने चला गया. वह कजाकिस्तान की सिम कैंट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था. घरवालों को भी अपने बेटे से काफी उम्मीदें थीं. सबके मन में यह ख्वाब पल रहा था कि उनका बेटा MBBS पूरा करने के बाद भारत आकर डॉक्टरी करेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उत्कर्ष को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. सबके अरमानों पर पानी फिर गया.
पढ़ाई के साथ जीते थे मेडलउत्कर्ष पढ़ाई के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी था. उसने नेशनल व स्टेट गेम्स में कई मेडल जीते थे. उसे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने की इच्छा थी, लिहाजा वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था. घरवालों ने भी अपने कलेजे के टुकड़े को MBBS करने के लिए कजाकिस्तान भेजा. बता दें कि कजाकिस्तान में MBBS की फीस कम लगती है, इसलिए भारत के तमाम स्टूडेंट्स कजाकिस्तान जाते हैं.
और ये क्या हो गया?उत्कर्ष के पिता डॉ. शैलेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि दिन में उत्कर्ष ने घरवालों से बात की थी. वह शाम को जिम गया था. जब वह जिम से लौटा, तो खाना खाया और फिर घूमने निकल गया. जब वह कमरे में लौटा, तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि उसके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्तों ने परिजनों को फोन करके इस बारे में जानकारी दी और कहा कि वे जल्द से जल्द आ जाएं.
First Published :
April 03, 2025, 17:08 IST
homecareer
डॉक्टर बनने का था सपना, MBBS करने गया कजाकिस्तान, लेकिन ये क्या हो गया?