MBBS Nursing Paramedical COMEDK Exam Postpone due to India Pakistan War | भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी खबर, MBBS, नर्सिंग परीक्षा COMEDK एग्जाम पोस्टपोन

Last Updated:May 10, 2025, 14:40 IST
MBBS Nursing Paramedical Exam Postpone: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ ने MBBS, नर्सिंग, पैरामेडिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी है. वहीं COMEDK UGET 2025 की परीक्षा भी 14 जिलों मे…और पढ़ें
MBBS, Nursing, Paramedical और COMEDK की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
हाइलाइट्स
राजस्थान में MBBS, नर्सिंग परीक्षाएं स्थगित.COMEDK UGET 2025 की परीक्षा 14 जिलों में टली.नई तारीखें जल्द घोषित होंगी.
MBBS Nursing Paramedical Exam Postpone: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव बढ़ गया है. सीमवर्ती क्षेत्र राजस्थान के जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और बीकानेर (विशेष रूप से नाल क्षेत्र) में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसी को देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) ने मेडिकल की परीक्षाएं को स्थगित कर दी है. इसके अलावा COMEDK का भी एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है.
राजस्थान में मेडिकल और नर्सिंग परीक्षाएं रद्दराजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) ने 15 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इनमें MBBS, नर्सिंग, पैरामेडिकल सहित अन्य मेडिकल परीक्षाएं शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा नई तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
COMEDK UGET 2025: 14 जिलों में परीक्षा टलीकर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET 2025) को भी प्रभावित किया गया है. देशभर के 14 जिलों में यह परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है. इन जिलों में निम्नलिखित शामिल है.गुजरात: जामनगरहरियाणा: अंबालाजम्मू-कश्मीर: श्रीनगरपंजाब: लुधियाना, बठिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसरराजस्थान: जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगरइन क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है.
घबराएं नहीं, जल्द जारी होगी नई तारीखCOMEDK कंसोर्टियम ने परीक्षा स्थगित करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिन छात्रों की परीक्षा इन 14 जिलों में थी, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट comedk.org से अपडेट देख सकते हैं.
देशभर के अन्य हिस्सों में COMEDK की परीक्षा आयोजित होगी14 जिलों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में COMEDK UGET परीक्षा 10 मई को तय समय पर आयोजित की जा रही है. कुल 1,31,937 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 28 राज्यों के 179 शहरों के 248 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें…केंद्रीय विद्यालय बच्चों के लिए क्यों है बेहतरीन? एडमिशन की लगी रहती होड़! जानिए इसकी वजह
Munna Kumar
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer
भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी खबर, राजस्थान में MBBS,नर्सिंग परीक्षा पोस्टपोन