कजाकिस्तान में एमबीबीएस छात्र को आया ब्रेन स्ट्रोक, एयर एंबुलेंस से लाया गया जयपुर, SMS अस्ताल में इलाज शुरू

Last Updated:October 21, 2025, 10:54 IST
Jaipur News: कजाकिस्तान में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र राहुल घोसल्या को एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाया गया. उनका इलाज एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में विशेष टीम द्वारा किया जा रहा है।.परिवार की सोशल मीडिया अपील और सरकारी प्रयासों से उनकी सुरक्षित वापसी संभव हुई. राहुल घोसल्या 2021 से कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे.
ख़बरें फटाफट
एयर एंबुलेंस से जयपुर पहुंचा ब्रेन स्ट्रोक का शिकार एमबीबीएस छात्र
जयपुर. कजाकिस्तान में पढ़ाई के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो चुके राजस्थान के 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र राहुल घोसल्या को सोमवार शाम एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया. जीवन और मौत की जंग लड़ रहे राहुल को अस्ताना के एक अस्पताल में पिछले 13 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. जयपुर के शाहपुरा निवासी इस छात्र के परिवार की सोशल मीडिया अपील पर केंद्र और राज्य सरकारों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत वापस लाने का इंतजाम किया.
अब राहुल का इलाज सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है, जहां चिकित्सकों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है. राहुल घोसल्या 2021 से कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. वे पांचवें वर्ष के छात्र थे और स्थानीय एक मल्टीप्रोफाइल अस्पताल में भर्ती थे. 8 अक्टूबर को उन्हें अचानक मस्तिष्काघात हुआ, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था.
राहुल को क्रिटिकल केयर एयर एम्बुलेंस से लाया गया जयपुर
कजाकिस्तान के करागांडा स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान परिवार को लगा कि वहां उपलब्ध सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं. राहुल के माता-पिता, जो पूर्व सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ने राहुल के एकमात्र बेटे को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर केंद्र और राज्य सरकारों से गुहार लगाई. उनकी अपील वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने बेहतर चिकित्सा के लिए राहुल को भारत लाने की मांग की थी. कई सामाजिक संगठनों ने भी परिवार के प्रयासों में साथ दिया और दान तथा जागरूकता अभियान चलाए. भारतीय दूतावास, अस्ताना ने भी इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई. दूतावास ने सोमवार को एक बयान जारी कर पुष्टि की कि राहुल को कजाकिस्तान से सुरक्षित रूप से भारत भेज दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, राहुल को विशेष क्रिटिकल केयर एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाया गया.
राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है
विमान के उतरते ही एसएमएस अस्पताल से एक विशेष क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस और चिकित्सकीय दल तैनात किया गया था. मेडिकल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने राहुल को तुरंत एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया. यहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय विशेष पैनल का गठन किया गया है. यह टीम राहुल की 24 घंटे निगरानी कर रही है और उन्नत उपचार प्रदान कर रही है. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि राहुल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, लेकिन भारत में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं से उनकी रिकवरी की उम्मीदें बढ़ गई है.
टीम में न्यूरोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं, जो मल्टीडिसिप्लिनरी अप्रोच से इलाज कर रहे हैं. राहुल के पिता ने कहा कि हमारा बेटा योद्धा है, वह जल्द स्वस्थ होकर वापस पढ़ाई पर लौटेगा. सरकार का शुक्रगुजार हूं. एसएमएस अस्पताल के अधिकारियों ने अपील की है कि राहुल के स्वास्थ्य अपडेट के लिए आधिकारिक रिपोर्ट का ही सहारा लें. फिलहाल, राहुल की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन पूर्ण रिकवरी में समय लग सकता है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 10:49 IST
homerajasthan
MBBS छात्र को कजाकिस्तान में आया ब्रेन स्ट्रोक, एयर एंबुलेंस से लाया गया जयपुर



