MDSU सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट और ऐसे करें अप्लाई

रवि पायक/भीलवाड़ा. महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम देने के लिए इच्छुक हैं. वो आवेदन कर सकते हैं. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर है. इसके बाद 60 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 8 सितम्बर तक और परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 11 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि जो अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में देरी के कारण पूरक परीक्षा योग्य घोषित होते हैं. वह रिजल्ट घोषित होने के दिन से, लेकिन परीक्षा आरंभ होने की तिथि से पहले बिना विलम्ब शुल्क आवेदन जमा करा सकते हैं. ऐसे विद्यार्थी जिनका मुख्य परीक्षा 2022 का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम मुख्य परीक्षा 2023 शुरू होने के बाद घोषित हुआ हो और पुनर्मूल्यांकन परिणाम में वह सप्लीमेंट्री एग्जाम योग्य घोषित हैं. लेकिन पूरक परीक्षा 2022 में शामिल नहीं हो सके, ऐसे में वह भी इस पूरक परीक्षा 2023 में शमिल हो सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स एमडीएसयू की ऑफिशल वेबसाइट https://mdsuajmer.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
फेल हुए विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त शुल्क
बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृह विज्ञान फाइनल ईयरऔर बीसीए, बीएससी (आईटी / कम्प्यूटर साइंस/बायोटेक) नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस के फाइनल ईयर की सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 670 रुपए शुल्क के साथ 4 सितम्बर तक किए जा सकते हैं. जो विद्यार्थी अनिवार्य विषय में फेल घोषित किए गए हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क की राशि सप्लीमेंट्री एग्जाम शुल्क के अतिरिक्त जमा करानी होगी.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 09:49 IST