MEA Statement On Bangladesh Today | बांग्लोदश हिंसा हिंदुओं की हत्या पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान

Last Updated:December 26, 2025, 16:21 IST
MEA Briefing Today Live: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश को लेकर झूठे और भ्रामक नैरेटिव खारिज किए. MEA ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हिंसा चिंता का विषय है और 2900 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. दीपू दास की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को सजा की मांग की गई. भारत फ्री और फेयर चुनाव के समर्थन में है.
वीकली ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल.
MEA Briefing Today Live: बांग्लादेश से जुड़े हालात और भारत विरोधी बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है. साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस विषय पर भारत पहले ही एक-दो आधिकारिक बयान जारी कर चुका है. उन्होंने साफ किया कि बांग्लादेश में भारत के खिलाफ पेश किए जा रहे झूठे और भ्रामक नैरेटिव को विदेश मंत्रालय सिरे से खारिज करता है. MEA ने कहा कि इस तरह की गलत सूचनाएं वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश करती हैं और जमीनी सच्चाई से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं. मंत्रालय ने दोहराया कि बांग्लादेश में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति बनाए रखना पूरी तरह वहां की सरकार की जिम्मेदारी है. भारत अपने हितों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है.
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि भारत चाहता है कि दोषियों को सख्त सजा मिले. MEA ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. मंत्रालय के अनुसार अब तक 2900 से ज्यादा अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. MEA ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत बांग्लादेश में फ्री और फेयर चुनाव का समर्थन करता है. इसी नजरिए से तारिक रहमान की वापसी को भी देखा जाना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि भारत क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्ष में मजबूती से खड़ा है.
क्या अमेरिका में फंसे H1B वीजा धारकों की परेशानी अब सच में खत्म होने वाली है?
अमेरिकी वीजा पर भी बड़ा अपडेट आया है. भारतीयों को अपॉइंटमेंट में दिक्कत आ रही थी. लोग काफी समय से भारत में फंसे हुए थे. भारत ने इसे अमेरिका के सामने उठाया है. दोनों देशों के बीच इस पर बात हुई है. दिल्ली और वॉशिंगटन में चर्चा की गई है. 15 दिसंबर से दायरा बढ़ा दिया गया है. अब पेंडिंग काम तेजी से पूरे होंगे. इससे हजारों पेशेवरों को बड़ी राहत मिलेगी. उनकी नौकरी पर मंडराता खतरा कम होगा.
About the AuthorDeepak Verma
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 16:03 IST
homenation
हत्याओं को इग्नोर नहीं कर सकते, यूनुस राज में 2900+ घटनाएं: बांग्लादेश पर MEA


