Ramayana Arabic Version: रिलीज हुआ रणबीर कपूर की ‘रामायण’ का अरबी वर्जन, मुस्लिम देशों में भी बजेगा जय श्रीराम का डंका, 50 भाषाओं में आएगी फिल्म

Last Updated:December 10, 2025, 12:08 IST
रणबीर कपूर स्टारर रामायण, नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी के निर्देशन में 4000 करोड़ के बजट के साथ 50 भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें अरबी वर्जन भी शामिल है. चलिए दिखाते हैं अरबी वर्जन में टीजर.
ख़बरें फटाफट

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की तैयारी जोरदार तरीके से चल रही है. इसके प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस प्रोजेक्ट पर भारी-भरकम रकम भी लगाई है. बताया जा रहा है कि ये भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ का अब नया टीजर सामने आया है. जो ये खुलासा करते हैं कि ‘रामायण’ अरबी में भी रिलीज होगी. चलिए दिखाते हैं ‘रामायण’ का अरबी का टीजर.
‘रामायण’ को लेकर मेकर्स पहले ही साफ कर चुके फिल्म 45-50 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज करने का प्लान है. इतनी लैंग्वेज में रिलीज करना भी एक रिकॉर्ड है. ज्यादातर तो हिंदी के साथ साथ देश की अन्य भाषाओं में रिलीज होती हैं. अगर ग्लोबल रिलीज की बात हो तो फिल्में आमतौर पर इंग्लिश के अलावा मंदारिन (चीन) और निहोंगो (जापान) में रिलीज करने का चलन भी है.
अरबी वर्जन में ‘रामायण’
मगर अब ‘रामायण’ को नमित मल्होत्रा अलग ही लेवल पर ले जाना चाहते हैं. वह देश के साथ साथ साथ तमाम विदेशी भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं. इसी राह में मेकर्स ने अब अरबी इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है. ये वही वीडियो हो जो करीब 5 महीने पहले हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में रिलीज हुआ था.
‘रामायण’ की रिलीज के बारे में‘रामायण’ में रणबीर कपूर, सई पल्लवी, यश, सनी देओल, रवि दुबे, अरुण गोविल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर से लेकर शीबा चड्ढा समेत तमाम स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म में हंस जिमर के साथ एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. ‘रामायण’ को हंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, मराठी, अंग्रेजी, चीनी, जापानी से लेकर स्पेनिश समेत 50 भाषाओं में रिलीज हो सकती है.’
रामायण का बजटनमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी की रामायण को दो पार्ट में बनाया जाएगा. जिसका बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जो अभी तक की सभी फिल्मों से कहीं अधिक है. ये आरआरआर, बाहुबली और आदिपुरुष से भी कहीं ज्यादा है.
About the AuthorVarsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 12:08 IST
homeentertainment
रिलीज हुआ रणबीर की ‘रामायण’ का अरबी वर्जन, मुस्लिम देशों में गूंजेगा श्रीराम



