बूंदी पुलिस की गजब समस्या! एक ही वर्दी धो-धोकर पहनने को मजबूर, बरसात में सूख नहीं रही यूनिफॉर्म

पुलिस का काम है आम नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाना. लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे, शहर में अपराध का ग्राफ नीचे रहे, ये कुछ बातें पुलिस को ध्यान में रखनी होती है. लेकिन बूंदी पुलिस को इन दिनों ऐसी समस्या ने घेर रखा है कि उनका ध्यान शहर की सुरक्षा पर कम जा रहा है. जिला पुलिस को अभी तक वर्दी का बजट नहीं मिला है. इस कारण पुलिसकर्मी एक ही वर्दी को धो-धोकर पहनने को मजबूर हैं.
पुलिस की वर्दी देखकर ही कई बदमाशों के होश ठिकाने आ जाते हैं. लेकिन बूंदी पुलिस के सामने इस वर्दी को लेकर ही एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है. एक तो उनके पास अभी तक वर्दी का बजट नहीं पहुंचा है. इस कारण एक ही यूनिफॉर्म में उन्हें काम चलाना पड़ रहा है. ऊपर से बारिश की वजह से वर्दी बार-बार गीली हो जाती है. ऐसे में गीले यूनिफॉर्म को पहनकर ही उन्हें ड्यूटी करनी पड़ रही है. इससे पुलिसकर्मी परेशान हो गए हैं.
मिलता है इतना फंडबूंदी पुलिस को वर्दी के लिए आठ लाख रुपये का बजट मिलता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, इस साल अभी तक पुलिसकर्मियों को वर्दी के पैसे नहीं दिए गए हैं. जिले में कॉन्स्टेबल से लेकर सीआई को सात हजार रुपए दिए जाते हैं. वहीं डीएसपी से लेकर एसपी को दस हजार रुपए मिलते हैं. इस बार पैसे नहीं मिलने की वजह से पुलिसकर्मी अपनी यूनिफॉर्म नहीं खरीद पाए हैं.
हो रही है परेशानीपैसे ना मिलने की वजह से जिले के पुलिसकर्मियों को एक ही वर्दी से काम चलाना पड़ रहा है. गर्मियों में पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद यूनिफॉर्म को धोकर अगले दिन फिर उसे ही पहन रहे थे. लेकिन बारिश के इस मौसम में अब यूनिफॉर्म सूख नहीं रहे हैं. इस कारण उन्हें गीले यूनिफॉर्म को पहनना पड़ रहा है. एएसपी उमा शर्मा ने इस बात को माना कि अभी तक पुलिसकर्मियों को वर्दी का बजट नहीं मिला है. इस वजह से कई पुलिसकर्मियों ने परेशानी की बात स्वीकारी है.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:08 IST