Rajasthan
medical colleje higher fees | एक करोड़ की मोटी फीस का असर, कम अंक वालों का भी आ गया नंबर
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 03:26:08 pm
वाह रे सरकार ? अब जो पैसा जमा कराने में सक्षम होगा, उसे मिलेगी सीट
– अधिक रैंक वालों को छोड़नी पड़ रही एमबीबीएस सीट
– भारी भरकम फीस से डॉक्टर बनने के सपने होने लगे चूर

doctor
विकास जैन जयपुर। राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए वसूली जाने वाली करीब एक करोड़ रुपए की फीस वसूली के कारण सैंकड़ों अभ्यर्थियों को सीट छोड़नी पड़ रही है। अधिक रैंक वालों के फीस भरने में सक्षम नहीं होने के बाद अब खाली रही इन सीटों को भरने के लिए कम अंक वाले अभ्यर्थियों को मौका देने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में एमबीबीएस और डेंटल की करीब 1 हजार से ज्यादा सीटें खाली चल रही हैं।