Medical Emergency landing of spice jet flight at jaipur airport | उड़ते विमान में यात्री पर गिरा गर्म पानी, तबियत बिगड़ने पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
किशनगढ़ से हैदराबाद जा रहा था विमान, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैडिंग, यात्री को कराया निजी अस्पताल में भर्ती
जयपुर
Published: April 20, 2022 06:53:30 pm
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को सुबह एक अजीब वाक्या देखने को मिला। किशनगढ़ से हैदराबाद जा रहे विमान में यात्री पर गर्म पानी गिर गया। जिससे यात्री की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मामला यह है कि किशनगढ़ से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। कुछ देर बार विमान में बैठे एक यात्री एयर होस्टेस से पीने के लिए गुनगुना पानी मांगा। कुछ ही देर में उसके हाथ का संतुलन बिगडऩे से गर्म पानी उसके शरीर पर गिर गया। जिसके बाद उसने खुद को असहज महसूस करते हुए क्रूू स्टाफ से मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराने की बात कही।
एटीसी से सूचना मिलने के बाद विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यात्री को एंबुलेंस से जेएलएन मार्ग स्थित निजी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद विमान को हैदराबाद के लिए रवाना किया गया। वहीं एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक यात्री का स्वास्थ्य अब बेहतर है।
बिना टिकट यात्रियों से वसूला 43.46 करोड़ रुपए जुर्माना
उत्तर पश्चिम रेलवे ने कोरोना काल न केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चांदी कूटी हैं बल्कि बिना टिकट यात्रियों से रेकॉर्ड जुर्माना भी वसूलकर राजस्व प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि वर्ष 2021-22 में चारों मण्डलों के टिकट चैकिंग से जुड़े कर्मचारियों ने विशेष अभियानों में यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के 8 लाख 58 हजार 865 केस दर्ज कर 43.46 करोड रुपए की आय अर्जित की। अब तक बिना टिकट पकड़े जाने पर वसूले गए जुर्माने में यह राशि अब तक सर्वाधिक है।
अगली खबर