Health
Medical Treatment Of Giloy For Arthritis – हिंदी
02
बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. राजेश पाठक (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस एंड रिसर्च, नई दिल्ली से एम.डी., पतंजलि आयुर्वेद में 16 वर्षों का अनुभव, और वर्तमान में शुद्धि आयुर्वेदा में 3 वर्षों से कार्यरत) ने LOCAL18 से कहा कि अर्थराइटिस के उपचार के लिए “शुद्ध गिलोय” का उपयोग एक प्रभावी उपचार है. जिससे केवल दो हफ्तों में अर्थराइटिस की परेशानी से आराम मिल सकता है.