Medicinal Benefits of Badi Changeri| Ayurvedic Uses for Digestion and Pain

Last Updated:December 19, 2025, 10:09 IST
Medicinal Benefits of Badi Changeri: बड़ी चांगेरी एक खट्टी और गुणकारी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. यह पाचन सुधारने, भूख बढ़ाने, सिर दर्द और मूत्र संबंधी विकारों को दूर करने में सहायक है. इसके सूजनरोधी और दर्द निवारक गुण इसे पारंपरिक चिकित्सा में एक बहुमूल्य औषधि बनाते हैं.
पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में बड़ी चांगेरी का विशेष स्थान है. यह एक सामान्य-सी दिखने वाली और खट्टे स्वाद वाली जड़ी-बूटी है, लेकिन इसके औषधीय गुण इसे असाधारण बनाते हैं. आयुर्वेद में बड़ी चांगेरी का उपयोग सिर दर्द, कान दर्द, भूख न लगना, मूत्र संबंधी विकार, ज्वर और सूजन जैसी कई समस्याओं के उपचार में प्रमुखता से किया जाता रहा है. इसके पत्ते, रस और शर्बत का प्रयोग न केवल शरीर को ठंडक प्रदान करता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी बेहद सहायक होता है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी के अनुसार, सिर दर्द की समस्या में बड़ी चांगेरी का उपयोग अत्यंत गुणकारी सिद्ध होता है. विशेष रूप से तेज सिर दर्द या गर्मी के प्रभाव से होने वाले दर्द में बड़ी चांगेरी को बहुत लाभकारी माना गया है. इसके साथ ही, बड़ी चांगेरी का रस कान के दर्द और शरीर की सूजन को कम करने में भी सहायक होता है. कान में दर्द, सूजन या हल्की जलन जैसी परेशानियों में भी बड़ी चांगेरी का प्रयोग काफी प्रभावी साबित होता है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू चौधरी के अनुसार, भूख न लगने की समस्या में बड़ी चांगेरी का उपयोग काफी प्रभावी होता है. यदि किसी व्यक्ति को भूख कम लगती है या उसका पाचन तंत्र कमजोर है, तो बड़ी चांगेरी भूख बढ़ाने और पाचन सुधारने में सहायक सिद्ध होती है. इसके साथ ही, यह जड़ी-बूटी मूत्राशय शोथ और अन्य मूत्र विकारों में भी अत्यंत लाभदायक मानी जाती है. मूत्र संबंधी समस्याओं, जैसे कि मूत्राशय की सूजन, जलन और बार-बार प्यास लगने की स्थिति में बड़ी चांगेरी का सेवन बहुत उपयोगी है. इसके अलावा, इसका प्रभाव ज्वर (बुखार) और शरीर की अतिरिक्त गर्मी को शांत करने में भी मदद करता है. बुखार के दौरान इसका नियमित और सीमित मात्रा में सेवन शरीर को राहत और ठंडक प्रदान करता है.
Add as Preferred Source on Google

ग्रामीण हेमलता के अनुसार, बड़ी चांगेरी का उपयोग विभिन्न घरेलू उपचारों में प्रभावी ढंग से किया जाता है. सिर दर्द होने पर बड़ी चांगेरी का ताजा रस निकालकर उसमें समान मात्रा में प्याज का रस मिला लेना चाहिए. इस तैयार मिश्रण को माथे पर लेप की तरह लगाने से कुछ ही समय में सिर दर्द में काफी राहत महसूस होने लगती है. इसके अतिरिक्त, कान के दर्द, सूजन या किसी भी प्रकार की असहजता को कम करने के लिए बड़ी चांगेरी के पत्तों का रस निकालकर उसकी 2 से 3 बूंदें कान में डालना एक कारगर उपाय माना जाता है.

ग्रामीण हेमलता के अनुसार बड़ी चांगेरी का उपयोग कई घरेलू उपचारों में किया जाता है. सिर दर्द होने पर बड़ी चांगेरी का ताजा रस निकालकर उसमें बराबर मात्रा में प्याज का रस मिला लेना चाहिए. इस मिश्रण को माथे पर लेप की तरह लगाने से कुछ ही समय में दर्द में आराम मिलने लगता है. इसके अलावा कान के दर्द, सूजन और असहजता को दूर करने के लिए बड़ी चांगेरी के पत्तों का रस निकालकर उसकी 2 से 3 बूंदें कान में डालना बहुत प्रभावी होता है.

की समस्या को दूर करने के लिए बड़ी चांगेरी का उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है. इसके लिए बड़ी चांगेरी और पुदीना के पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर, उसमें थोड़ा नमक और काली मिर्च मिलाकर पीस लेना चाहिए. इस चटनी का सेवन करने से पाचन तंत्र में सुधार होता है और भूख बढ़ने लगती है. इसके अतिरिक्त, बड़ी चांगेरी के पत्तों को शक्कर के साथ पीसकर शर्बत बनाकर भी पिया जा सकता है. यह शर्बत मूत्राशय की सूजन, अत्यधिक प्यास और ज्वर (बुखार) जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करता है. साथ ही, यह शरीर को प्राकृतिक ठंडक देता है और मूत्र तंत्र को साफ रखने में भी मददगार साबित होता है.

बड़ी चांगेरी एक साधारण दिखने वाला लेकिन अत्यंत प्रभावशाली औषधीय पौधा है. इसके पत्तों और रस का सही तरीके से किया गया उपयोग सिर दर्द, कान दर्द, पाचन की समस्याओं, मूत्र विकारों और ज्वर जैसी अनेक बीमारियों में गहरा लाभ पहुँचाता है. पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण इसका उपयोग सुरक्षित माना जाता है. वास्तव में, बड़ी चांगेरी एक ऐसी महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी है, जो सही जानकारी और सही तरीके से उपयोग किए जाने पर अमृत के समान स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 19, 2025, 10:09 IST
homelifestyle
सिर दर्द से पाचन तक काम आती है यह जड़ी-बूटी, लेकिन पहचानते हैं कम लोग, फायदे..



