Rajasthan

Medicinal Plant: संजीवनी से कम नहीं है ये खूबसूरत फूलों वाला पेड़, पेट की बीमारी के लिए है रामबाण औषधि

पाली. हमारे आस-पास ऐसे बहुत से पेड़ और पौधे हैं जिनके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. जी हां अमलतास ऐसा ही पेड़ है जो किसी जादुई पेड़ से कम नहीं है. इस पेड़ का प्रत्येक भाग गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने औऱ संक्रमण से दूर रखने में कारगर होता है. आपको बता दें आयुर्वेद में इस पेड़ के हर भाग का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है.

कैसा दिखता है यह अमलतास का यह फलअमलतास का यह पेड़ 5 से लेकर 15 मीटर तक ऊंचा होता है. इसके फल लंबे और बेलनाकार होते हैं, जो देखने में किसी डंडे की तरह लगते हैं. यह फल हरे रंग के होते हैं और पक जाने पर यह फल गहरे भूरे रंग का हो जाता है. इस पेड़ के फलों, फूल, तने और पत्तों में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है. जो कई प्रकार के शारीरिक समस्याओं के उपचार के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं.

कब्ज पेट संबंधित बीमारियों को करता है दूरपर्यावरण के प्रति समर्पित रहकर इन पेड़ो के संरक्षण का कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमी सुमित माहेश्वरी ने बताया कि अमलतास का फूल कब्ज को दूर करने में रामबाण सिद्ध होता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कब्ज को दूर करने वाली औषधि में किया जाता है. ऐसे में कब्ज होने पर आप इसके फूल के गूद को पानी में भिगो दें और पूरी रात इसे पानी में रहने दें, फिर सुबह इसमें नाम मात्र चीनी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और सेवन करें. ऐसा करने पर आपको कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है और आपका पेट हमेशा साफ रहता है.

बुखार को करता है छू मंतरअमलतास के पेड़ की जड़ का इस्तेमाल बुखार की दवाइयों के लिए भी किया जाता है. यह बुखार से निजात दिलाने के साथ शरीर दर्द के लिए पेन किलर का काम करता है. इसके लिए पहले आप इसकी जड़ को गूद लें, अब बुखार होने पर दिन में दो से तीन बार इसका सेवन करें. बहुत जल्द आपको बुखार और शरीर दर्द से राहत मिल जाएगा. जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे.

त्वचा के लिए भी कारगरअगर आप शरीर में होने वाले स्किन डिजीज से भी परेशान है तो आप इस फल की मदद से उनसे भी राहत पा सकते है. आप त्वचा पर दाद, खाज, खुजली, जलन, दाने की समस्या से परेशान रहते हैं और काफी इलाज कराने के बाद भी आपको राहत नहीं मिल रहा है तो एक बार हमारे इस रामबाण उपाय को अवश्य अपनाएं. इसके लिए आप अमलतास की फलियों को पहले अच्छी तरह पीस लें, अब दाद या खुजली वाले अंग पर इसका लेप अच्छे से लगाएं. नियमित तौर पर इसे लगाने से बहुत जल्द आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा और आपकी त्वचा पहले से काफी अच्छी भी दिखेगी.

इन बीमारियों में भी कारगरइस पेड़ की छाल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. इसके नियमित तौर पर सेवन से आप मौसमी बीमारियों के संक्रमण से दूर रह सकते हैं. अक्सर फोड़े फुंसी की समस्या से परेशान रहने वालों के लिए यह पौधा किसी जादू से कम नहीं है. इसके लिए आप इस पौधे की छाल को नीम की छाल के साथ पीसकर फोड़े फुंसी पर लगा सकते हैं. ऐसा करने पर आपका घाव बहुत जल्द सूख जाएगा जिससे आप राहत महसूस करेंगे.

इसका फूल बढाएगा आपकी सुंदरताअमलतास के वैसे तो कई फायदे है. अमलतास के जो फूल होते है वह त्वचा की सुंदरता को निखारने में कारगार उपाय होता है. इसे पीसकर इसका लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा पीले फूल की तरह खिल उठता है. आपको बता दें यह उपाय किसी फेशियल क्रीम से कम नहीं है. यह आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों और मुहासे को खत्म कर देता है. जिससे आप सुंदर दिखते है.

Tags: Fruit Market New Rate, Fruits sellers, Healthy food, Local18, Medicinal Farming, Pali news

FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj