जयपुर एयरपोर्ट पर जीएसटी का बड़ा शिकंजा! हवाई कार्गो से पकड़ी गई करोड़ों की सोना-हीरा ज्वैलरी

नेमीचंद/आकाश/जयपुर. जयपुर में स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने हवाई कार्गो के जरिए की जा रही करोड़ों रुपये की कर चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए सोना, हीरा और कीमती ज्वैलरी की बड़ी खेप जब्त की है. इस कार्रवाई के बाद न केवल जयपुर बल्कि अन्य राज्यों से जुड़े ज्वैलरी कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है. यह मामला अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन, नेचुरल डायमंड और सोना-हीरा ज्वैलरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था.
राज्य जीएसटी की इस बड़ी कार्रवाई को मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर अंजाम दिया गया. स्टेट जीएसटी प्रवर्तन शाखा–I ने 06 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर घरेलू हवाई कार्गो के माध्यम से हो रही इस कथित जीएसटी चोरी पर शिकंजा कसा. विभाग को कोलकाता से जयपुर तक ज्वैलरी के अवैध परिवहन और कारोबार से जुड़ी पुख्ता गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए रणनीतिक तरीके से कार्रवाई की गई.
कोलकाता से जयपुर तक फैला नेटवर्क, कई दिनों तक चली निगरानीप्रवर्तन शाखा को मिली सूचना के बाद विभागीय अधिकारियों ने जल्दबाजी में कार्रवाई करने के बजाय कई दिनों तक लगातार निगरानी और रेकी की. इस दौरान यह समझने की कोशिश की गई कि माल किस तरह भेजा जा रहा है, किन माध्यमों से ट्रांसपोर्ट हो रहा है और इसके पीछे कौन-कौन से कारोबारी या एजेंसियां सक्रिय हैं. जांच में सामने आया कि हवाई कार्गो और कूरियर सेवाओं का इस्तेमाल कर बिना किसी वैध बिल, ई-वे बिल या अन्य जरूरी दस्तावेजों के करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भेजी जा रही थी.
हवाई अड्डे पर घेराबंदी, बिना दस्तावेजों का माल जब्ततैयार रणनीति के तहत जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के जरिए सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना किए गए, प्रवर्तन दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन पार्सलों के साथ किसी भी प्रकार के वैध कर दस्तावेज मौजूद नहीं थे. इसके बाद विभाग ने बुलियन, नेचुरल डायमंड, सोना और हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल जब्त कर लिए. जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार मूल्यांकन करवाया जा रहा है, जिसके आधार पर संबंधित व्यापारियों से जीएसटी, पेनल्टी और अन्य देय राशि वसूली जाएगी.
नामी ज्वैलर्स में मचा हड़कंप, आगे और खुलासों की संभावनाइस कार्रवाई के बाद जयपुर के कई नामी ज्वैलर्स और इससे जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में खलबली मच गई है. विभागीय सूत्रों का मानना है कि यह केवल एक खेप का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे लंबे समय से सक्रिय एक अंतरराज्यीय नेटवर्क काम कर रहा था. आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
कर चोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीतिउल्लेखनीय है कि राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप स्टेट जीएसटी विभाग कर चोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. हाल के महीनों में प्रवर्तन शाखा द्वारा लगातार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर कर चोरी के मामलों का खुलासा किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर हुई यह कार्रवाई उसी कड़ी का एक अहम हिस्सा मानी जा रही है, जो यह संकेत देती है कि अब हवाई मार्ग से होने वाली जीएसटी चोरी भी विभाग की सख्त निगरानी में है.



