मीनाक्षी शेषाद्रि: डायरेक्टर खा गया करियर, 32 की उम्र में चली गई 7 समंदर पार

Last Updated:March 30, 2025, 18:16 IST
मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1983 में ‘पेंटर बाबू’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘हीरो’ से पहचान बनाई. राजकुमार संतोषी के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के चलते उन्होंने 1995 में इंडस्ट्री छोड़ दी और अमेरिका में बस गईं.
ये रात न फिर आएगी फिल्म में एक गाने में मीनाषी शैषाद्रि
हाइलाइट्स
मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1995 में बॉलीवुड छोड़ा.राजकुमार संतोषी के साथ तनावपूर्ण रिश्ते थे.मीनाक्षी ने बॉलीवुड में वापसी के संकेत दिए.
हिंदी इंडस्ट्री की एक हीरोइन थीं. जिन्होंने धड़ाधड़ फिल्में की और अपनी खूबसूरती, टेलेंट और गजब की अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया. चंद ही सालों में वह बॉलीवुड की शान बान बन गई. कई सुपरस्टार के साथ वह काम कर रही थीं तो उस जमाने में वह फीमेल सेंट्रिक फिल्म देकर धाक जमा रही थीं. मगर उस सुपरस्टार हीरोइन का करियर बलि चढ़ गया डायरेक्टर के एक-तरफा प्यार पर. जी हां, उस हीरोइन ने करियर की पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और सात समंदर पार जाकर घर बसा लिया.
ये कोई और नहीं बल्कि बेहद खूबसूरत और ट्रेंड डांसर मीनाक्षी शेषाद्रि हैं जिन्होंने साल 1983 में ‘पेंटर बाबू’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘हीरो’ (1983) से बनाई. इस फिल्म के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आगे चलकर उन्होंने जैकी श्रॉफ, सनी देओल से लेकर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, व अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया.
मीनाक्षी शेषाद्रि और राजकुमार संतोषीकरियर के बीच में मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम जुड़ने लगा फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ. जिन्होंने ‘घायल’ (1990) और ‘दामिनी’ (1993) के दौरान उनके साथ काम किया. कहते हैं कि संतोषी ने मीनाक्षी को प्रपोज किया, लेकिन एक्ट्रेस ने इस रिश्ते के लिए साफ साफ मना कर दिया. बस फिर क्या यही एक-तरफा प्यार मुसीबत बनता गया. दोनों के बीच बीच तनाव बढ़ गया, जिसका असर मीनाक्षी के करियर पर भी पड़ा.



