मिलिए राजस्थान के बंटी-बबली से… अय्याशी की चाह ने दिखा दी जेल की राह, ब्वॉयफ्रेंड के साथ लड़की ने रची साजिश
जयपुरः राजस्थान के जयपुर में लूट की एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसमें दफ्तर में काम करने वाली एक महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर लूट की वारदात की साजिश रची और अंजाम दिया. महिला शिप्रा गुप्ता अपने दोस्त मुकेश के साथ लक्जरी लाइफ जीना चाहती थी. इसलिए मुकेश और उसके दोस्त और बदमाशों के जरिये अपने दफ्तर को बंदूक नोक पर लुटवाया. पुलिस ने शिप्रा उसके दोस्त मुकेश और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया.
शिप्रा गुप्ता ने अपने दोस्त मुकेश के साथ मिलकर जयपुर में उसी दफ्तर को लूटने की साजिश रची, जहां वो कर्मचारी थी. दरअसल, शिप्रा और मुकेश की क्लबों में जाने और मौज मस्ती में पैसा उड़ाने की आदत थी. शिप्रा ने मुकेश के साथ लक्जरी लाइफ जीने के लिए जयपुर के केसरी भवन में जिस दफ्तर में काम करती है, उसे लूटने के लिए मुकेश को तैयार किया. मुकेश ने प्रॉपर्टी डीलर अपने दोस्त मंजीत को लूटने की वारदात में शामिल किया. इसके साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर को भी शामिल किया.
शिप्रा सूचना दे रही थी कि ऑफिस में कितने पैसे हैं. कितने कर्मचारी है. कब दफ्तर खाली रहेगा, तब लूटा जा सकता है. शिप्रा फोन से दफ्तर से कोर्डिनेट कर रही थी. मुकेश अपने दोस्त के साथ पहुंचे और 15 अप्रैल केसरी भवन स्थित दफ्तर से 15 लाख लूट लिए. शिप्रा का कुछ वक्त पहले तलाक हो गया था. मुकेश ट्युशन टीचर है. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. दोनों में प्यार बढ़ा और दोनों मौज मस्ती के लिए पार्टियों में जाने लगे. फिर दोनों ने प्लान किया कि लक्जरी लाइफ जीने के लिए और पैसों का बंदोबस्त किया जाए और फिर रच डाली लूट की साजिश. पुलिस ने मुकेश शिप्रा और मनजीत को गिरफ्तार करने के बाद दो और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब वारदात का खुलासा हुआ.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:19 IST