लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

Last Updated:April 29, 2025, 23:06 IST
लद्दाख में पर्यटन पर निर्भरता के चलते पहलगाम आतंकी हमले के बाद डर का माहौल है. 20 जनप्रतिनिधियों ने अमित शाह से लेह-मनाली मार्ग खोलने की मांग की. 2024 में 1.49 लाख पर्यटकों की कमी आई है.
गृहमंत्री अमित शाह (File Photo)
हाइलाइट्स
लद्दाख के 20 जनप्रतिनिधियों ने अमित शाह से मुलाकात की.लेह-मनाली मार्ग खोलने की मांग की गई.2024 में लद्दाख में 1.49 लाख पर्यटकों की कमी आई.
जम्मू कश्मीर की तरह लद्दाख भी आर्थिक रूप से पर्यटन पर निर्भर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कश्मीर के अलावा लद्दाख में भी डर और आशंका वाला माहौल है. इसे लेकर लद्दाख क्षेत्र के 20 जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात की. जांस्कर के पार्षद स्टैंजिंग लापा ने कहा कि परेशानी इस बात को लेकर है कि आतंकी हमले के बाद से माहौल खराब हो गया है. इस माहौल में कैसे कोई लेह एरिया में आएगा. ऐसे में जरुरी इस बात को लेकर है कि विश्वास का ऐसा माहौल बनाया जाए जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में टूरिस्ट यहां आ सके.
जम्मू कश्मीर में जो पर्यटक आते थे वही आगे लेह भी आते थे. इसके लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था. बदली परिस्थितियों में ऐसा लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में कम पर्यटक आएं. ऐसे में पर्यटकों का बड़ा वर्ग जो मनाली के रास्ते लेह आते हैं उनके लिए समय से पहले रास्ते को खोला जाए. इस बार हाल के दिनों में बर्फबारी अधिक हुई है. ऐसे में रास्ता फिलहाल बंद है. गृह मंत्री अमित शाह से गुजारिश की है कि जल्द से जल्द लेह मनाली वाले रास्ते को खोला जाए जिससे कि पर्यटकों को आने में कोई दिक्कत ना हो.
कम समय के लिए पर्यटक आतेस्टैंजिंग लापा ने कहा कि लेह के इलाके में कम समय के लिए पर्यटक आते हैं. टूरिस्ट सीजन अभी शुरु होने का समय है. अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि लद्दाख के हर जिले की अपनी अलग समस्या है. उनमें से अगर कोई कॉमन प्राब्लम है तो वो है पर्यटकों की समस्या.
पहले से कम हुए हैं पर्यटकआंकड़ों के मुताबिक लद्दाख में 2024 में 1.49 लाख पर्यटकों की कमी देखी गई है जबकि ये सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्थलों में से एक माना जाता है. लद्दाख के पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 2023 में 5,25,374 से घटकर 2024 में 3,75,393 (20 दिसंबर 2024 तक) रह गई है, यानी 1,49,981 पर्यटकों की कमी आई है. ऐसे में पहलगाम के बाद के हालात और खराब हो सकते हैं जिसके लिए समय रहते उपाय करने की जरूरत है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 23:06 IST
homenation
पहलगाम आतंकी हमले के बीच गृह मंत्री से क्यों मिले लद्दाख के जनप्रतिनिधि?