Tech

सिर्फ मेगापिक्सल से नहीं चलेगा काम, फोन में चाहिए अच्छा कैमरा, तो ये खूबियां भी होती हैं जरूरी – What else matters besides megapixel for the camera in the phone

नई दिल्ली. आजकल सस्ते स्मार्टफोन्स में भी 50MP, 108MP और 200MP तक के कैमरे मिलने लगे हैं. लेकिन, अगर आप एक अच्छा कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो केवल मेगापिक्सल ही काफी नहीं होता है. कैमरे के रेजोल्यूशन के लिए मेगापिक्सल महत्वपूर्ण फैक्टर है. लेकिन इसके अलावा कई और एलिमेंट्स जरूरी हैं जो फोन में एक बेहतरीन कैमरा ऑफर करने के लिए जरूरी हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो एलिमेंट्स.

आपको बता दें कि आजकल के सस्ते फोन्स में भी 50MP कैमरा मिल जाता है. लेकिन, रिजल्ट उतने बेहतर नहीं आते. वहीं, iPhone जैसे किसी प्रीमियम फोन में महज 12MP कैमरा होने के बाद भी फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. इसके पीछे कई एलिमेंट्स होते हैं.

Redmi 10 vs iPhone 12 की कैमरा क्वालिटी यहां देखें.

सेंसर साइज: कैमरा सेंसर की फिजिकल साइज महत्व रखती है. लार्ज सेंसर ज्यादा लाइट कैप्चर करती है. इससे ज्यादा अच्छी लो-लाइट फोटोज मिलती है और ओवरऑल इमेज क्वालिटी भी अच्छी मिलती है.

ये भी पढ़ें: Samsung S24 के 3 दिग्गज मोबाइल आज करेंगे एंट्री, खासियत से होंगे भरपूर, कंपनी इस बार देगी खास सरप्राइज

पिक्सल साइज: लार्ज पिक्सल ज्यादा लाइट कैप्चर करते हैं. इससे इंप्रूव्ड लो-लाइट परफॉर्मेंस और बेहतर डायनैमिक रेंज मिलता है.

अपर्चर: अपर्चर साइज (f-stops) ये तय करते हैं कि कितनी लाइट को लेंस अंदर आने देगा. कम f-stops का मतलब होता है कि ज्यादा बड़ा अपर्चर है और इससे बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलती है.

इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP): ये ISP कैमरा सेंसर से डेटा प्रोसेस करने के लिए रिस्पॉन्सिबल होता है. इससे इमेज क्वालिटी पर भी काफी असर पड़ता है.

ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS): फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के दौरान जो हाथ शेक होने की वजह फोटो में जो ब्लर आने लगता है उसे OIS कम करता है. ऐसे में OIS होने से शार्प और क्लियर इमेज लेने में मदद मिलती है.

HDR (हाई डायनामिक रेंज): HDR टेक्नोलॉजी कई एक्सपोजर के कॉम्बिनेशन से ब्राइट और डार्क दोनों एरिया के फोटोज में ज्यादा डिटेल कैप्चर करने में मदद करती है.

लेंस क्वालिटी: अच्छे कैमरे के लिए लेंस की क्वालिटी काफी मायने रखती है. इसमें इस्तेमाल होने वाले ग्लास का टाइप और लेंस कंस्ट्रक्शन काफी अहम रोल होता है. इसे इमेज की क्वालिटी और शार्पनेस पर असर होता है.

इसके अलावा कलर रिप्रोडक्शन और जूम कैपेसिटी जैसी कई और एलिमेंट्स होते हैं जो बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए जरूरी होते हैं. ऐसे में ध्यान रखें कि ज्यादा मेगापिक्सल होने से जरूरी नहीं है कि इमेज की क्वालिटी बेहतर हो जाए. कैमरे की ओवरऑल परफॉर्मेंस में कई फैक्टर्स का कॉम्बिनेशन में काम करता है.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 15:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj