Corona – 13 नए संक्रमित मिले, जांचें 20 हजार से ज्यादा घटी

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के 13 नए मामले मिले और कोई मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि नई जांचें 20 हजार से अधिक घटकर अब मात्र 9715 रही, जबकि एक दिन पहले 30 हजार से अधिक जांचें की गई थी। नए संक्रमितों पर संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है। 34 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.038 प्रतिशत है। जयपुर में 6 सहित बारां, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और उदयपुर में 1—1 नया संक्रमित मिला है। कुल संक्रमित 953840, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 216 हैं।
प्रदेश में लगी 2.70 लाख से अधिक डोज
इधर, प्रदेश में सोमवार को दिन भर में 2.70 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। प्रदेश को अब तक 3.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज केन्द्र से मिल चुकी है। हालांकि अभी वैक्सीन मिलने की संख्या कम होने के कारण राजस्थान में वैक्सीनेशन गति नहीं पकड़ पा रहा है। अभी रोजाना औसतन करीब 2 से 3 लाख वैक्सीन ही लग पा रही है। जबकि प्रदेश की क्षमता करीब 15 लाख वैक्सीन रोज लगाने की है।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 13170398
कुल पॉजिटिव 953840
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944670
कुल मौत 8954