Mehandi Design: ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन्स, आप भी करें ट्राई, बढ़ा देंगे पांव की सुंदरता

Last Updated:December 15, 2025, 11:20 IST
Latest Mehandi Design: तीज-त्यौहार, शादी-ब्याह और पूजा-पाठ में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी, फ्लोरल अरेबिक और फ्यूजन डिज़ाइन ट्रेंड में हैं. गल्फ स्टाइल मेहंदी बेल और फ्लोरल पैटर्न के साथ एलिगेंट लुक देती है, जबकि नेट पैटर्न हल्की और स्टाइलिश होती है. कम समय में बनने वाली डिज़ाइनों में पैरों के लिए पतली बेल और हल्की उंगलियों की मेहंदी शामिल है. ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन टखने के चारों ओर चेन जैसी सजावट देती है. इसे इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है.
तीज-त्यौहार से लेकर शादी-ब्याह और पूजा-पाठ तक मेहंदी लगाना शुभ और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. खासतौर पर इन दिनों बैंड-बाजा-बारात की धूम मची हुई है, ऐसे में मेहंदी लगाने और लगवाने का सिलसिला भी जोरों पर चल रहा है. दुल्हन हो या उसकी सहेलियां, हर कोई अपने हाथों पर खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन सजाना चाहता है. इन्हीं सबके बीच इन दिनों पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन डिज़ाइन्स की खासियत उनकी बारीक कारीगरी, सॉफ्ट पैटर्न और एलिगेंट लुक है. लड़कियों से लेकर महिलाएं तक इन डिज़ाइनों को हाथों और पैरों पर लगवाना पसंद कर रही हैं, क्योंकि ये मेहंदी को एक रिच और ग्रेसफुल अंदाज देती हैं.

गल्फ स्टाइल मेहंदी में आकर्षक और संतुलित बेल पैटर्न के साथ खूबसूरत फ्लोरल डिज़ाइन्स बनाए जाते हैं, जो इसे एक अलग ही पहचान देते हैं. इस स्टाइल में डिज़ाइन के किनारों पर मोटी और साफ आउटलाइन बनाई जाती है, जबकि अंदर की जगह को बारीक शेडिंग और फीलिंग पैटर्न से भरा जाता है.मेहंदी के एक साइड पर मिनिमम खाली स्पेस छोड़ा जाता है, जिससे डिज़ाइन ज्यादा उभरा हुआ और क्लासी नजर आता है. यही खाली स्पेस इस स्टाइल को भीड़भाड़ से बचाकर एलिगेंट लुक देता है. गल्फ स्टाइल मेहंदी हाथों पर बेहद सॉफ्ट, रिच और रॉयल प्रभाव छोड़ती है, जिसकी वजह से यह आजकल दुल्हनों और फेस्टिव मौकों पर खास पसंद की जा रही है.

फ्लोरल अरेबिक और पाकिस्तानी फ्यूजन मेहंदी डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस तरह की मेहंदी डिज़ाइन में बड़े और चौड़े फूलों के साथ पत्तियों के खूबसूरत पैटर्न बनाए जाते हैं, जो हाथों को एक रिच और एलिगेंट लुक देते हैं.डिज़ाइन के निचले हिस्से में गाढ़ी आउटलाइन और भराव होता है, जबकि ऊपर की ओर पतली-पतली बेलें बनाई जाती हैं, जिससे मेहंदी हल्की और संतुलित दिखाई देती है.यह स्टाइल खासतौर पर शादी-ब्याह, सगाई और अन्य पारिवारिक समारोहों में खूब पसंद किया जाता है, क्योंकि यह पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है.
Add as Preferred Source on Google

जिन लोगों को हैवी और गहरी मेहंदी लुक पसंद नहीं होती, उनके लिए नेट पैटर्न वाली पाकिस्तानी मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है. इस स्टाइल में डिज़ाइन हल्का और एलिगेंट होता है, जिसमें बीच-बीच में छोटे-छोटे डॉट्स और मिनी फ्लोरल पैटर्न बनाए जाते हैं. यह मेहंदी हाथों को काफी सूक्ष्म और स्टाइलिश लुक देती है, साथ ही ज्यादा भारीपन महसूस नहीं होता.नेट पैटर्न वाली पाकिस्तानी मेहंदी ब्राइड्समेड और समारोहों में खासतौर पर लोकप्रिय रहती है. राजस्थान के बाड़मेर जिले, जो पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है, वहां भी यह डिज़ाइन खूब पसंद की जाती है. हल्की और क्लासी होने के कारण यह स्टाइल उन लोगों के लिए आदर्श है जो पारंपरिक मेहंदी की जगह मॉडर्न और सॉफ्ट लुक चाहती हैं.

कम समय में आसानी से बनने वाली ये लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन पैरों को बेहद सुंदर और आकर्षक लुक देती हैं. इन डिज़ाइनों की खासियत यह है कि पैरों की मेहंदी में कम भरी हुई और हल्की डिजाइन का ट्रेंड सबसे ज्यादा है, जिससे पैरों पर मेहंदी दिखती भी है और भारीपन नहीं लगता. इस स्टाइल में उंगलियों पर हल्की मेहंदी लगाई जाती है और पैरों पर एक पतली-बारीक बेल बनाई जाती है, जो टखने तक जाती है. इस डिज़ाइन की सरलता और खूबसूरती के कारण इसे ऑफिस पार्टी, छोटे फंक्शन और कैजुअल इवेंट्स के लिए खासतौर पर पसंद किया जा रहा है. कम समय में बनने वाली यह मेहंदी स्टाइल उन लोगों के लिए आदर्श है जो जल्दी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं.

ज्वैलरी मेहंदी डिज़ाइन एक बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश मेहंदी स्टाइल है, जिसे देखकर अक्सर यह पाजेब या टो-रिंग जैसी लगती है. इस डिज़ाइन की खासियत यह है कि इसमें टखने के चारों ओर चेन जैसी मेहंदी बनाई जाती है और कभी-कभी इसे उंगली से पैर के बीच तक जोड़ दिया जाता है, जिससे यह ज्वैलरी जैसी प्रभाव देती है. यह स्टाइल देखने में भले ही जटिल लगती हो, लेकिन इसे बनाना आसान है और यह पैरों को आकर्षक और सजावटी लुक देती है. इस डिज़ाइन को संगीत, हल्के शादी के फंक्शन और छोटे पारिवारिक समारोहों में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसकी वजह यह है कि यह हल्की, सुरुचिपूर्ण और मॉडर्न लुक के साथ पारंपरिक टच भी देती है, जो किसी भी अवसर पर पैरों की सुंदरता को बढ़ा देती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 11:20 IST
homelifestyle
ट्रेंड में हैं ये पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन्स, बढ़ा देंगे पांव की सुंदरता



