मेहंदीपुर बालाजी: अनोखी है इस मंदिर की दास्तां, बालाजी पूरी करते है सब मनौती, भूत-प्रेत समेत सभी बुरी आत्माओं से मिलेगी मुक्ति
दौसा. मेहंदीपुर बालाजी एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. यह मंदिर जयपुर से 103 किलोमीटर की दूरी पर जयपुर-आगरा राजमार्ग पर स्थित है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है, जिन्हें बालाजी भी कहा जाता है. यह एक असाधारण तीर्थ स्थल है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में चमत्कारी शक्तियां हैं जो बुरी आत्माओं से ग्रस्त व्यक्ति को ठीक कर सकती है.
भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां साल भर हज़ारों भक्त आते हैं. इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है क्योंकि ये दो दिन भगवान बालाजी के दिन माने जाते हैं. भक्तों का मानना है कि जो भी भक्त बुरी आत्माओं या भूत-प्रेतों से पीड़ित है उनको यही मुक्ति मिलती है.
अरावली पहाड़ियों के बीच स्वयं प्रकट हुई थी प्रतिमाएं मेहंदीपुर बालाजी का इतिहासअगर हम मेहंदीपुर बालाजी के इतिहास की बात करें तो हमें इससे जुड़ा एक बहुत ही आकर्षक इतिहास मिलता है. इस मंदिर की प्रचलित मान्यता के अनुसार, भगवान हनुमान या बालाजी और प्रेत राजा की प्रतिमाएं अरावली पहाड़ियों के बीच स्वयं प्रकट हुई थी. मंदिर के आस-पास का इलाका कभी जंगल हुआ करता था. जहां कई जंगली जानवर रहते थे. ये प्रतिमाएं ठीक उसी स्थान पर दिखाई देती हैं जहां वर्तमान में मंदिर स्थित है.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कैसे पहुंचेंरेल मार्ग: दौसा जिला भारत के अधिकांश शहरों और कस्बों से रेल मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. दौसा रेलवे स्टेशन मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है बांदीकुई जंक्शन एक और रेलवे स्टेशन है जो दौसा जिले से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
हवाई मार्ग से: अगर आप हवाई मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचाना चाहते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जयपुर से दौसा पहुँच सकते हैं जो लगभग 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फिर, आप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए टैक्सी ले सकते हैं. शहर तक पहुँचने के लिए एक और सुविधाजनक हवाई अड्डा आगरा में खेरिया हवाई अड्डा है जो बालाजी से 133 किलोमीटर दूर स्थित है.
सड़क मार्ग से: दौसा से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है. यदि आप सड़क मार्ग से पहुँचना चाहते हैं, तो सबसे बढ़िया विकल्प राजस्थान राज्य परिवहन या दिल्ली, आगरा और अन्य आस-पास के शहरों और जिलों से दौसा के लिए नियमित रूप से चलने वाली निजी बसों से आना जाना है. वही मेहंदीपुर बालाजी से निजी कर भी बांदीकुई रेलवे स्टेशन तक चलती है.
निकटतम रेलवे स्टेशनमेहंदीपुर बालाजी के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बांदीकुई जंक्शन है. बांदीकुई रेलवे स्टेशन और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के बीच की दूरी 36 किलोमीटर है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए एक और नजदीकी रेलवे स्टेशन अलवर जंक्शन रेलवे स्टेशन है जो 89 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अन्य स्टेशनों से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी: दौसा रेलवे स्टेशन 46 किलोमीटर, जयपुर रेलवे स्टेशन से 103 किलोमीटर, दिल्ली रेलवे स्टेशन 255 किलोमीटर
ठहरने की व्यवस्थाअगर कोई मेहंदीपुर बालाजी आता है तो यहां ठहरने के लिए अनेक धर्मशालाएं और होटल में बनी हुई है जिनमें आसानी से कमरे मिल जाते हैं और उनमें एक दिन दो दिन तक ठहर सकते हैं. धर्मशाला में ठहरने के बाद आसानी से मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं.
Tags: Dausa news, Hindu Temple, Local18, Lord Hanuman, Mehndipur Balaji Trust
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:41 IST