Rajasthan
mehngai rahat camp stuck server, people troubled in summer | विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 11:38:51 pm
शिविरों में भीड़ आई तो अटका सर्वर, गर्मी में परेशान हुए लोग
विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग
महंगाई राहत कैम्प के दूसरे दिन बुधवार को रजिस्ट्रेशन सर्वर अटक गया। दोपहर के समय कई बार सर्वर 15-20 मिनट तक नहीं चला। इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। लोग गर्मी में काफी देर तक कतारों में खड़े रहे। दूसरे दिन जिले में 195 कैंप लगाए गए। इन कैंपों में अच्छी भीड़ रही। 35 हजार 68 परिवारों को 1 लाख 48 हजार 229 गारंटी कार्ड जारी किए गए। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार से शहर में 18 स्थायी कैंप शुरू होंगे।