National

Mehul Choksi Latest News: मेहुल चोकसी बेल्जियम में कैसे हुआ गिरफ्तार, जानिए इनसाइड स्टोरी

Last Updated:April 14, 2025, 10:56 IST

Mehul Choksi News: मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. वह पीएनबी से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी है. पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा की बातचीत अहम रही.PM मोदी का एक फोन कॉल...और कैसे बेल्जियम में पैक हो गया चोकसी का बोरिया-बिस्तर

मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पित

हाइलाइट्स

मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार.चोकसी पर 13,850 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप.भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया.

Mehul Choksi Arresr News: मेहुल चोकसी को बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है. भारतीय एजेंसियों यानी सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर बेल्जियम में यह एक्शन हुआ है. मेहुल चोकसी भारत का मोस्टवांटेड और भगोड़ा हीरा कारोबारी है. उसके ऊपर पीएनबी से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. बताया गया कि मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम के अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. उसे अभी बेल्जियम डिटेंशन सेंटर रखा गया है. इस बीच भारत ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध भी किया है. अगर सबकुछ सही रहा तो बहुत जल्द भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत की धरती पर होगा. अब सवाल है कि आखिर मेहुल चोकसी अचानक गिरफ्तार कैसे हो गया? तो इसके पीछे भी कहानी है. पर्दे के पीछे की वह कहानी, जिसमें पीएम मोदी से लेकर ईडी और सीबीआई वाले सब लगे थे.

जी हां, मेहुल चोकसी का बेल्जियम से अब बोरिया-बिस्तर पैक हो गया है. उसे बहुत जल्द भारत लाया जा सकता है. इसकी कवायद भारतीय एजेंसियों ने शुरू कर दी है. उसकी गिरफ्तारी इस दिशा में पहला बड़ा कदम है. बेल्जियम से मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी यूं ही नहीं हुई है. इसके पीछे तब से प्लानिंग चल रही थी, जब से यह खबर आई कि वह बेल्जियम जा छिपा है. मार्च के आखिरी दिनों की बात है. अचानक एक दिन खबर आई कि मेहुल चोकसी बेल्जियम जा चुका है. उसने फेक डॉक्यूमेंट के जरिए वहां की ने ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ हासिल कर ली. मेहुल चोकसी बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. मेहुल की पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं.

मोदी का एक फोन कॉलइसके बाद दो तरफ से मेहुल चोकसी को घेरने की तैयारी हुई. एक तो सीबीआई और ईडी ने बेल्जियम से संपर्क साधा. दूसरी ओर पीएम मोदी ने बेल्जियम में फोन घुमाया. जी हां, मेहुल चोकसी की खबर सामने आते ही पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा के बीच बातचीत हुई थी. पीएम मोदी ने फोन पर ल्जियम के राजा फिलिप से बातचीत की. औपचारिक तौर पर पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा फिलिप के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा हुई. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि उस बातचीत में मेहुल चोकसी का भी मुद्दा उठा था. और उसी बातचीत ने मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की पटकथा लिख दी.

ईडी-सीबीआई का खेलदूसरी ओर सीबीआई और ईडी भी लगातार बेल्जियम के टच में थी. भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चोकसी के खिलाफ मामलों से बेल्जियम को अवगत कराया. भारत ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को मुंबई कोर्ट की ओर से जारी दो ओपन एंडेड गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया. इसके आधार पर ही बेल्जियम सरकार ने एक्शन लिया और मेहलु चोकसी को हिरासत में लिया.मेहुल चोकसी के खिलाफ यह वारंट 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को जारी किए गए थे. सूत्रों का कहना है कि वह बेल्जियम से भी भागने की फिराक में था. मेहुल चोकसी को कैंसर है और वह पत्नी के साथ रहता था.

Mehul Choksi Arrest
मेहुल चोकसी बेल्जियम के अस्पताल से गिरफ्तार हुआ. (फाइल फोटो)

क्या है मेहुल पर आरोपमेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर आरोप है कि दोनों ने पीएनबी से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने उसे वांटेड घोषित कर रखा था. मेहुल चोकसी ने मुंबई में बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा के अधिकारियों को रिश्वत देकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और विदेशी क्रेडिट लेटर (एफएलसी) का इस्तेमाल किया. पीएनबी में घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले मेहुल चोकसी भारत से भाग गया था. मेहुल चोकसी गीतांजलि जेम्स का संस्थापक रहा है. वहीं, नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में है और भारतीय अधिकारियों के प्रत्यर्पण संबंधी अनुरोध का विरोध कर रहा है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 10:56 IST

homenation

PM मोदी का एक फोन कॉल…और कैसे बेल्जियम में पैक हो गया चोकसी का बोरिया-बिस्तर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj