“Melody and Dance Colors at Shilpgram: Grand Opening of ‘Ritu Vasant’ Festival”

Last Updated:March 01, 2025, 15:39 IST
Udaipur News: पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से पारंपरिक कला और संगीत को बढ़ावा मिलता है. प्रवीण गांवकर व अमित गंगानी देंगे प्रस्तुति शनिवार को प्रसिद्ध ह…और पढ़ेंX
ऋतु बसंत
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘ऋतु वसंत’ उत्सव का शुभारंभ शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर हुआ. इस अवसर पर प्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित राजेंद्र वैष्णव और नृत्य समूह नादरूप, पुणे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पंडित राजेंद्र वैष्णव ने राग बसंत में “फगवा बृज में देखन को चलो री” की प्रस्तुति दी, जिसमें बृज की होली का उल्लास और कृष्ण से मिलने की उत्सुकता झलक रही थी. इसके साथ ही उन्होंने “फुलवा बिनत डार डार” और “गोकुल के सब कुम्हार” जैसी रचनाओं का मधुर गायन किया. उनकी प्रस्तुति में हारमोनियम पर अनुपराज पुरोहित, तबले पर मास्टर कपिल वैष्णव और तानपुरे पर डिम्पी सुहालका एवं विशाल राठौड़ ने संगत की.
नादरूप पुणे की कथक में बसंत की झलकप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शमा भाटे के निर्देशन में नृत्य समूह नादरूप, पुणे ने राग बसंत पर आधारित एक मनमोहक तराना प्रस्तुत किया. नर्तकियों की भाव-भंगिमाएं, पैरों की थिरकन और नृत्य मुद्राओं ने वसंत ऋतु की ताजगी और उल्लास को जीवंत कर दिया. समूह ने होरी नृत्य के माध्यम से होली के रंगों को भी मंच पर सजीव किया.
राग बसंत में बही शास्त्रीय संगीत की मधुर धाराकार्यक्रम में भैरवी चतुरंग की प्रस्तुति भी हुई. जिसमें संगीत, साहित्य और नृत्य का सुंदर समन्वय देखने को मिला.कला प्रेमियों की उमड़ी भीड़ कार्यक्रम में शहर के कला प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से पारंपरिक कला और संगीत को बढ़ावा मिलता है. प्रवीण गांवकर व अमित गंगानी देंगे प्रस्तुतिशनिवार को प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ. प्रवीण गांवकर और जयपुर घराने के कथक नृत्यांगन अमित गंगानी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. डॉ. गांवकर ठुमरी, दादरा और अभंग गायन में निपुण हैं, जबकि अमित गंगानी कथक के विशिष्ट अंगों में पारंगत हैं .
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 15:39 IST
homerajasthan
शिल्पग्राम में ‘ऋतु वसंत’ उत्सव का भव्य आगाजपंडित राजेंद्र वैष्णव व नादरूप पुणे ने दी शानदार प्रस्तुतियां