मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल…PM मोदी का कैसे हुआ ग्रैंड वेलकम, 3 मिनट के वीडियो में देखें

पीएम मोदी दो दिनों की मॉरीशस यात्रा पर हैं. आज सुबह जब पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इसे देखकर उन्होंने कहा कि वह मॉरीशस में अविस्मरणीय स्वागत से बहुत अभिभूत है. उन्होंने मॉरीशस में भोजपुरी भाषा की महत्वपूर्ण मौजूदगी पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने भोजपुरी भाषा में एक्स पर पोस्ट किया और दिखाया है कि कैसे उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल.सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत – गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल. ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा.
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी. यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.